पड़ाव चौराहे पर एक बार फिर पर लगा जाम, चौतरफा जाम में फंस कर वाहन चालक रहे परेशान, पुलिस जाम छुड़ाने का करती रही प्रयास

चंदौली जिले में पड़ाव चौराहे पर प्रयागराज महाकुंभ से माघ पूर्णिमा पर स्नान कर लौटने वालों के कारण बुधवार शाम एक बार फिर पर जाम लग गया। शाम साढ़े छह बजे से लगा जाम रात आठ बजे तक लगा रहा। चौतरफा जाम में फंस कर वाहन चालक परेशान रहे।
आपको बता दें कि महाकुंभ में जाने वाले और स्नान के बाद लौटने वालों के कारण स्थानीय चौराहे पर भी अक्सर जाम लग रहा है। बुधवार को माघ पूर्णिमा पर स्नान के बाद लौटने वालों वाहन शाम को स्थानीय चौराहे पर पहुंचे। अचानक वाहनों की संख्या बढ़ने से चौराहे पर जाम लग गया। स्थिति यह हो गई कि पीडीडीयू नगर से वाराणसी जाने वाले और वाराणसी से पीडीडीयू नगर आने वाले वाहनों के साथ भूपौली से पड़ाव और पड़ाव से रामनगर जाने वाले वाहन फंसे रहे। लगन के कारण स्थिति और बेकाबू हो गई। रात आठ बजे तक चौराहे के चारों तरफ एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही।

इस दौरान पुलिस जाम छुड़ाने का प्रयास करती रही लेकिन वाहनों के दबाव के कारण उनकी एक न चली। चौतरफा जाम में फंस कर वाहन चालक परेशान रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*