जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन, विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

अगर किसी के परिवार से कोई वाहन लेकर घर से निकले तो उनको हेलमेट के लिए पहले जागरूक करें और उनको हेलमेट पहना कर घर से भेजें। कहा कि हेलमेट हम लोगों के जीवन का अहम हिस्सा है।
 

एसडीएम हर्षिका सिंह और एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम रहे मौजूद

यातायात प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने भी दिए टिप्स

डेढ़ दर्जन लोगों को बांटे गए हेलमेट वितरण

चंदौली जिले के परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन बुधवार को पचफेड़वा स्थित एक निजी विद्यालय के सभागार में हुआ। समापन समारोह का शुभारंभ सदर एसडीएम हर्षिका सिंह और एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें यातायात पर आधारित प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी।

road safety pakhwara

इस दौरान एसडीएम हर्षिका सिंह ने कहा कि कहा कि हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। अगर किसी के परिवार से कोई वाहन लेकर घर से निकले तो उनको हेलमेट के लिए पहले जागरूक करें और उनको हेलमेट पहना कर घर से भेजें। कहा कि हेलमेट हम लोगों के जीवन का अहम हिस्सा है। वाहन चलाते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। धीरे वाहन चलाकर दुर्घटना से बचा जा सकता है।

 एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम ने कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारी है कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय पर्स में चार चीजों का रखना जरूरी है, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागजात, इंश्योरेंस जरूर रखें। कहा कि जागरूकता के कारण जिले में विगत एक साल से हेलमेट न लगाने,  गाड़ी में सीटबेल्ट न लगाने और काला शीशा लगाकर चलने वालों में कमी आई है।

road safety pakhwara

जबकि यातायात प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर हम एक नए समाज का निर्माण कर सकते हैं। जब हर घर में लोग यातायात के प्रति जागरूक हो जाएंगे, तो दुर्घटनाओं में कमी हो जाएगी। वाहन चलाते समय बीआईएस मार्क का हेलमेट अवश्य पहनें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। अपनी लेन में ही वाहन चलाएं। तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे। नशे में वाहन न चलाएं। बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं।

कार्यक्रम के अंत में करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हेलमेट वितरण किया गया। इस मौके पर आरआई अशोक यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, अशोक सिंह, नितेश सिंह, बासुदेव यादव, प्रतीक जोशी आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*