सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत ताबड़तोड़ एक्शन, नियम तोड़ने पर 108 वाहनों का चालान
चंदौली पुलिस की अनोखी पहल
पहले खिलाया लड्डू फिर कर दिया चालान
12 ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर चिपकाया
जानिए क्या था पूरा मामला
चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत चकिया तिराहे पर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक के प्रति लोगों को जागरुक किया। ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले लोगों को लड्डू खिलाया। साथ ही नियम तोड़ने पर 108 वाहनों का चालान कर दिया।
आपको बता दें कि यातायात सुधार को लेकर ट्रैफिक विभाग लगातार शहर में कई कार्यक्रम कर रहा है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव ने चकिया तिराहे पर टीम के साथ टैक्सी व ऑटो चालकों को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया है । राहगीरों और यात्रियों को उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन न चलाने, अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नाबालिग को वाहन न देने, चार पहिया वाहन पर यात्रा करते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करें, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करें। इसके अलावा यातायात नियमों और संकेतों के बारे में जानकारी देने के साथ रिफ्लेक्टर वितरित किए। ऐसे लोग जो यातायात नियमों का पालन करते मिले उन्हें नियमों का पालन करने पर चालको को लड्डू खिलाए गए। साथ ही नियम तोड़ने पर 108 वाहनों का चालान किया गया।
इस संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया गया है। ज्यादातर दो पहिय वाहन वाले चालक हेलमेट का उपयोग करते नजर आए है । इन लोगों को लड्डू खिलाकर सम्मानित किया गया और सभी ने अपनी सुरक्षा और नियमों का पालन का परिचय दिया। इसके साथ ही नियम तोड़ने वाले 108 वाहन का चालान किया गया। जबकि 12 ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर चिपकाया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*