सेमरा गांव के उदित नारायण इंटर कॉलेज में रोहित की हत्या, वहीं पढ़ाता था कोचिंग
उदित नारायण इंटर कॉलेज के संचालक के बेटे की हत्या
अशोक पटेल का बेटा है रोहित
खून से लथपथ मिला था रोहित
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में स्थित सेमरा गांव के उदित नारायण इंटर कॉलेज के संचालक के 35 साल के एक पुत्र की सिर पर वार करके हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात खून से लथपथ हालत में उसका शरीर मिला था। इसके बाद परिवार के लोग उसकी उपचार के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले गए, यहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लंका थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है की हत्या की सूचना पर शनिवार की सुबह मुगलसराय के इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष के साथ फॉरेंसिक टीम भी विद्यालय परिसर में पहुंची और वहां मौजूद लोगों से आवश्यक पूछताछ के साथ-साथ हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की ।
कहा जा रहा है कि मृतकके पिता और विद्यालय संचालक ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।उसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच पड़ताल शुरू करने की बात कही है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि वाराणसी के डोमरी गांव में रहने वाले अशोक पटेल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव में में उदित नारायण इंटर कॉलेज चलते हैं। इसी कालेज में उनका बड़ा पुत्र रोहित प्रताप सिंह भी लिपिक का काम करने के साथ-साथ बच्चों को कोचिंग पढ़ने का काम करता था।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे रोहित प्रताप सिंह घर से निकल गया था और शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिवार को लोग परेशान हो गए।रात में रोहित को खोजने के लिए उसके दोनों भाई घर से निकले तो विद्यालय परिसर में खून से लगभग हालत में पड़ा मिला। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी।
घायल अवस्था में भाई को देखकर पहले प्राथमिक उपचार कराया और उसके बाद उसको ट्रॉमा सेंटर ले गए यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।रोहित की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार और परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं इस मामले की जांच के लिए पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृश्य मामला हत्या का प्रतिरोध हो रहा है। इसीलिए फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है। विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, जिसकी सहायता से हत्यारों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*