रोहिताश पाल मर्डर केस: आखिर क्या नया कर रहे हैं नए सीओ और कोतवाल, पुलिस की 9 टीमों की कार्रवाई पर भी सवाल
चन्दौली के चर्चित दवा व्यापारी रोहिताश पाल हत्याकांड को दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन मुख्य शूटर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। मुख्यमंत्री के आश्वासन और नई टीम की तैनाती के बावजूद अपराधी फरार है, जिससे परिजनों में भारी आक्रोश है।
हत्याकांड के दो महीने बाद भी शूटर फरार
मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा चुका परिवार
एसटीएफ समेत 9 टीमें कर रहीं तलाश
नए सीओ और कोतवाल से जागी उम्मीदें
व्यापारियों और परिजनों में बढ़ता आक्रोश
चंदौली जिले के चर्चित दवा व्यापारी रोहिताश पाल की सनसनीखेज हत्या को दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस की फाइलों में 'मुख्य शूटर' अब भी फरार चल रहा है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में एसटीएफ और पुलिस की नौ विशेष टीमें दिन-रात एक करने का दावा तो कर रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर सफलता अब भी कोसों दूर है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से न केवल पीड़ित परिवार बल्कि स्थानीय व्यापारियों में भी जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
साजिशकर्ता जेल में, लेकिन 'असली हत्यारा' गायब
रोहिताश पाल हत्याकांड पूरी तरह से सुनियोजित था। पुलिस ने जांच के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक तीन मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन गिरफ्तारियों से यह तो साफ हो गया कि हत्या की पटकथा किसने लिखी थी, लेकिन जिस हाथ ने ट्रिगर दबाया था, वह अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर है। स्थानीय लोगों का मानना है कि जब तक मुख्य शूटर पकड़ा नहीं जाता, तब तक हत्या की पूरी गुत्थी सुलझी हुई नहीं मानी जा सकती।
मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी बढ़ रही निराशा
न्याय की आस में पीड़ित परिवार ने कुछ समय पूर्व क्षेत्रीय विधायक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने परिवार को सांत्वना देते हुए कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। हालांकि, सीएम के निर्देश और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा लगाई गई टीमों के बावजूद मुख्य शूटर का सुराग न मिलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है।
नए अधिकारियों की तैनाती से नहीं दिखा कोई बड़ा बदलाव
हाल ही में सीओ पीडीडीयू नगर अरुण कुमार सिंह और कोतवाल संतोष सिंह ने अपना कार्यभार संभाला है। इन नई तैनातियों से जनता को उम्मीद थी कि जांच में नई ऊर्जा आएगी और शूटर सलाखों के पीछे होगा। लेकिन अब तक की प्रगति शून्य नजर आ रही है। न तो आरोपी की लोकेशन मिली है और न ही उसके छिपे होने के ठिकानों पर कोई पुख्ता सुराग लगा है।
व्यापारियों में बढ़ता रोष और असुरक्षा का माहौल
एक प्रमुख व्यवसायी की इस तरह हत्या और फिर अपराधी का खुलेआम घूमना मुगलसराय और आसपास के व्यापारिक क्षेत्रों में भय का माहौल पैदा कर रहा है। सामाजिक संगठनों और व्यापारियों का कहना है कि यदि इतने बड़े मामले में न्याय में देरी होगी, तो आम आदमी की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा?
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल संतोष सिंह का कहना है कि पुलिस टीम पूरी तत्परता से काम कर रही है। जांच कई अहम बिंदुओं पर केंद्रित है और जल्द ही मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






