जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान, समस्या होने पर यात्री 139 पर करें संपर्क

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर आरपीएफ ने बुधवार को जंक्शन पर जहरखुरानी, एसीपी की रोकथाम, चोरी की घटनाओं की रोकथाम आदि के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाया।
 
आरपीएफ ने यात्रियों से अपने सामान को सुरक्षित रखने का किया आग्रह

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर आरपीएफ ने बुधवार को जंक्शन पर जहरखुरानी, एसीपी की रोकथाम, चोरी की घटनाओं की रोकथाम आदि के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों से अपने सामान को सुरक्षित रखने का आग्रह किया गया।

आपको बता दे कि प्लेटफार्म व कुछ ट्रेनों में जागरूकता अभियान चलाया गया। यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर संपर्क करने की जानकारी दी गई। यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेन के पायदान पर यात्रा न करने की व बिना उचित कारण के चेन खींचने व किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए खाने पीने के सामान ग्रहण न करने, किसी के अनजान व्यक्ति व महिला से दोस्ती न करने और किसी भी यात्री को कोई भी समस्या होने पर रेलवे के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने का सुझाव दिया गया।

इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया रेल यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या खड़ी होने पर यात्री 139पर कॉल करके तत्काल इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों को दें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*