जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे की संपत्ति से छेड़छाड़ करने वाले लोगों कोई चेतावनी, कोई गड़बड़ी की तो जेल जाना पक्का

रेल पटरी से छेड़छाड़ और पथराव रोकने के लिए रेल प्रशासन गंभीर है। इसी क्रम में गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल ने पीडीडीयू जंक्शन के आसपास के गांवों के ग्रामीणों को जागरूक किया। 
 

रेल पटरी से छेड़छाड़ और पथराव करने वालों पर होगा मुकदमा

रेल प्रशासन हुआ अलर्ट

रेलवे किनारे रहने वाले ग्रामीणों को किया जा रहा जागरुक

 

चंदौली जिले में रेल पटरी से छेड़छाड़ और पथराव रोकने के लिए रेल प्रशासन गंभीर है। इसी क्रम में गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल ने पीडीडीयू जंक्शन के आसपास के गांवों के ग्रामीणों को जागरूक किया। 

इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि रेल संपत्ति से छेड़छाड़ करना दंडनीय अपराध है। गड़बड़ी करते पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के साथ ही केस दर्ज कराया जाएगा। ऐसे में इस तरह की गतिविधियों से बचें और सूचना मिलने पर सूचित करें। देश के अगल-अलग जगहों और खासकर यूपी में रेल पटरी से छेड़छाड़ के साथ ही ट्रेनों पर पथराव करने की घटना बढ़ गई है। इसी के मद्देनजर रेल प्रशासन रेल पटरी की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही ट्रेनों पर पथराव रोकने के लिए पहल कर रहा है। 


इस दौरान गुरुवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत के अगुवाई में जवानों ने रेल पटरी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर सिकटिया, धरना, छित्तमपुर आदि गांवों में जवानों द्वारा ग्रामीणों को रेल यात्रियों एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा से संबंधित जागरूक अभियान चलाया गया। बताया गया कि ट्रेनों पर पथराव या रेल पटरी से छेड़छाड़ होने पर आरपीएफ को सहयोग करें। इसके लिए तत्काल हेल्प लाइन नंबर पर सूचना दिया जाय। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सकें। 


वही इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज के निर्देश पर पटरियों की निगरानी की जा रही है।


इस अभियान में उप निरीक्षक आरएन राम, सिपाही रसीदा बानो, भूपेंद्र यादव, अनुज चौहान, नरेशी मीणा, राजकुमार आदि जवान शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*