जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU जंक्शन से RPF जवान की बाइक चोरी, मामला सीसीटीवी में कैद

भुक्तभोगी ने तत्काल इसकी लिखित तहरीर जीआरपी को दी लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर आरपीएफ के जवान द्वारा ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई।
 

RPF हेड कांस्टेबल की बाइक सर्कुलेटिंग एरिया से हुई चोरी

मध्य रेलवे के आरपीएफ जवान कोमल सिंह की बाइक चोरी से मचा हड़कंप

CCTV फुटेज में कैद हुए चोर

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मध्य रेलवे में तैनात आरपीएफ पोस्ट के कांस्टेबल की बाइक चोरों ने सर्कुलर्टिंग एरिया स्थित पार्सल कार्यालय के सामने से लेकर रफू चक्कर हो गए। जिसका नजर बाइक स्टैंड से लेकर जाते हुए का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसकी जानकारी भुक्तभोगी द्वारा लिखित रूप से डीडीयू जंक्शन के जीआरपी प्रभारी को दी गई लेकिन कार्यवाही न किए जाने पर पीड़ित ने संबंधित मामले में ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की मांग की।

बता दें कि पंडित दीनदयाल स्टेशन स्थित सर्कुलेटिंग एरिया में पार्सल कार्यालय के सामने बाइक स्टैंड से 12 मार्च को लगभग शाम 4:00 बजे से 12:00 की रात्रि में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल कोमल सिंह अपनी बाइक RJ 34MS7512 को सर्कुलेटिंग एरिया के पास बने स्टैंड में खड़ा करके ड्यूटी की ओर चला गया था। इसी बीच जब वह चाय पीने वापस आया तो बाहर बाइक न पाकर उसकी तलाश की लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर आरपीएफ के जवान इसकी सूचना मध्य रेलवे के आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार राय के साथ-साथ 112 तथा जीआरपी को दी।

RPF bike lifted

जिसकी इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो शाम 5:02 पर दो युवक बाइक लेकर जाते हुए स्पष्ट दिखाई पड़े। भुक्तभोगी ने तत्काल इसकी लिखित तहरीर जीआरपी को दी लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर आरपीएफ के जवान द्वारा ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई।

इस संबंध में डीडीयू जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि आरपीएफ का जवान डीडीयू जंक्शन पर नहीं तैनात है कुछ जगहों पर खबर डीडीयू जंक्शन के आरपीएफ जवान की चलाई जा रही है जो गलत है। लेकिन पता चला है कि यह मामला मध्य रेलवे आरपीएफ के जवान का है।

इस संबंध में डीडीयू जंक्शन की जीआरपी प्रभारी ने बताया कि जो आरोप है वह गलत है ,क्योंकि आजकल ऑनलाइन ही एफ आई आर की जाती है। वहीं बाहर होने का हवाला देते हुए जानकारी देने से कतराते रहे।

अब देखना है कि सीबीआई के जवान के तरह आरपीएफ के जवान की बाइक मिलती है या ऐसे ही चोर इस बाइक को लेकर चंपत रहते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*