पुलिस की चेकिंग देख जंक्शन पर बैग फेंककर भागा चोर, 17 मोबाइल और 26 हजार रुपये बरामद, CCTV से पहचान की कोशिश
जंक्शन पर सुबह-सुबह अफरा-तफरी का माहौल
संदिग्ध युवक ने जवानों को देख छोड़ा बैग
बैग में बरामद हुए 17 मोबाइल और 26 हजार रुपये
CCTV फुटेज से पहचान की हो रही कोशिश
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में सोमवार की सुबह पीडीडीयू जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया जब गश्त कर रही आरपीएफ टीम ने एक संदिग्ध युवक को देख उसे रोकने का प्रयास किया तो वह जवानों को देखकर भाग निकला। आरोपी ने प्लेटफार्म संख्या छह पर दौड़ते हुए अपना बैग फेंक दिया और मालगाड़ी के नीचे से होकर फरार हो गया।
आपको बता दें कि आरपीएफ जवानों ने बैग को कब्जे में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से 17 कीमती मोबाइल फोन और कुल 26 हजार रुपये नकद बरामद हुए। बरामद नगदी 500 रुपये के नोटों में थी। आशंका है कि युवक शातिर मोबाइल चोर हो सकता है जो स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल चोरी कर भागने की फिराक में था।
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत के मुताबिक सोमवार सुबह करीब सात बजे उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, सिपाही बजरंग बहादुर सिंह और अजय कुमार पाल प्लेटफार्म संख्या छह पर नियमित गश्त पर थे। तभी उन्होंने एक युवक को संदिग्ध हालत में तेजी से भागते देखा। जवानों के पीछे दौड़ने पर युवक कुछ दूरी पर बैग फेंककर मालगाड़ी के नीचे से निकलकर फरार हो गया।
काफी तलाश के बावजूद युवक हाथ नहीं लग सका। जवान बैग को लेकर थाने पहुंचे। वहां तलाशी लेने पर 500 रुपये के 52 नोट यानी कुल 26 हजार रुपये और 17 मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद सामान को आवश्यक कार्रवाई के लिए जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।
आरपीएफ द्वारा जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को शक है कि आरोपी किसी गिरोह का सदस्य हो सकता है जो ट्रेनों और प्लेटफार्म पर यात्रियों के कीमती सामान चोरी करता है। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






