सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान, RPF ने DDU जंक्शन पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ चेकिंग
महाकुंभ के मद्देनजर सुरक्षा चौकस
आरपीएफ डीडीयू व डॉग स्क्वाड टीम ने परखी सुरक्षा
स्टेशन पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर आरपीएफ के जवानों द्वारा गुरुवार को स्टेशन परिसर में विशेष अभियान चलाकर यात्रियों को सुगमता पूर्ण यात्रा करने का आह्वान किया और कहा कि इस माहकुंभ में यात्रियों को आरपीएफ द्वारा विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। वही संदिग्ध जगहों पर आरपीएफ के डॉग स्क्वायड टीम ने चेकिंग अभियान भी की।
बता दें कि गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक रेसुब डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के नेतृव में आरपीएफ/डीडीयू व डॉग स्क्वाड टीम के साथ डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म,आने जाने वाली गाड़ियों,प्रतीक्षालय,फूट ओवर ब्रिज,पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया,पार्किंग एरिया में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान स्थिति सामान्यजनक पाई गई।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि आने वाले महाकुंभ के पर्व को लेकर जो यात्रियों का आवागमन हो रहा है उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस अभियान में उप निरीक्षक आरएन राम, अर्चना मीणा, सहायक उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, आरक्षी भूपेंद्र यादव, अशोक यादव, रमेश पाल आदि शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*