हरी प्रसाद ने बचाई यात्री की जान, परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद
देखिए वीडियो किस तरह बची महिला की जान
ट्रेन से गिरती हुई महिला यात्री को ट्रेन के अंदर डाला
आरपीएफ के जवान ने बचाई महिला की जान
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर एक कहावत चरितार्थ हुई कि जाके राखो साईंया मार सके न कोय..तभी तो यात्री की जान बचाने के लिए आरपीएफ कर्मी देवदूत बनकर मौके पर आ गया। उसने न सिर्फ यात्री की जान बचायी, बल्कि आगे जाने के लिए ट्रेन में चढ़ाकर रवाना किया।
आपको बता दें कि गुरुवार को ट्रेन संख्या 15743 अप फरक्का एक्सप्रेस के डीडीयू स्टेशन से समय 16.05 बजे प्रस्थान के क्रम में एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी वह फिसल गयी, जिससे वह प्लेटफार्म व ट्रेन के गैप में जाने वाली थी। चलती हुई गाड़ी से महिला यात्री को गिरता हुआ देख कर पुलिस के जवान ने तेजी दिखायी। ऐसा देखकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के आरक्षी होरी प्रसाद ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए दौड़कर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच गैप में गिर रहे यात्री का न केवल जान ही बचायी बल्कि सुरक्षित ट्रेन में अन्दर चढ़ा दिया।
बताया जा रहा है कि आरपीएफ डीडीयू के आरक्षी होरी प्रसाद जो अन्य बल सुरक्षा के साथ छठ पर्व के बाद लौट रहे यात्रियों की भीड़ को सुरक्षित गाड़ियों में चढ़ाने व गाड़ियों के सुरक्षित प्रस्थान हेतु ड्यूटी में तैनात थे। इसी बीच फरक्का एक्सप्रेस जो डीडीयू स्टेशन पर आगमन उपरांत प्रस्थान करने के क्रम में एक महिला यात्री, जो प्लेटफार्म संख्या 6 पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान लड़खड़ाकर गिर जाने से आधा शरीर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच गैप में व आधा शरीर ट्रेन में अन्दर गेट पर से नीचे लटककर घिसट रहा था। तभी आरक्षी होरी प्रसाद ने फुर्ती दिखाते हुए गिर रही महिला यात्री को सुरक्षित बचाते हुए ट्रेन में अन्दर सुरक्षित चढ़ा दिया।
होरी प्रसाद आरपीएफ में सिपाही हैं और वो खोखो जैसे खेल के माहिर खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं।उन्होंने खिलाड़ी वाली फुर्ती दिखाकर सकुशल यात्री की मदद की, जिससे यात्री को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।
इस दौरान डीडीयू नगर आरपीएफ के प्रभारी ने बताया कि हमारे जवानों को प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा के जान की बाजी लगाकर यात्रियों की सुरक्षा करते हैं। साथ ही अराजक तत्वों पर भी नजर रखने का कार्य बखूबी करते हैं, जिससे आरपीएफ का गौरव बढ़ता रहता है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*