जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेल सुरक्षा बल को CPR प्रशिक्षण : जान बचाने के लिए जागरूक किया गया

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित आरपीएफ जवानों ने शपथ ली कि अब वे किसी भी पीड़ित या बेहोश व्यक्ति को CPR का उपयोग कर उसकी जान बचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
 

आरपीएफ में CPR वर्कशॉप का आयोजन

डॉक्टर आर.पी. सिंह ने दी प्रशिक्षण जानकारी

हृदयाघात की स्थिति में जीवन रक्षक तकनीक

जवानों को व्यावहारिक CPR अभ्यास कराया गया

चंदौली जिले के डीडीयू आरपीएफ न्यू लोको बैरक प्रांगड़ में गुरुवार को एक विशेष वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों को हृदयाघात (हार्ट अटैक) की स्थिति में CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) देने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

मंडल रेल अस्पताल/डीडीयू के डॉक्टर श्री आर.पी. सिंह ने बताया कि हृदयाघात की स्थिति में मरीज का हृदय पंप करना बंद कर देता है और नाड़ी का मूवमेंट भी रुक जाता है। ऐसे समय में मरीज को तुरंत डॉक्टर तक पहुँचाने से पहले CPR करना जीवन रक्षक साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि CPR का सही ज्ञान होने से किसी भी पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

इस प्रशिक्षण में आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मानसनगर के निरीक्षक प्रभारी शाहिद खान, उप निरीक्षक आर.एन. राम, अमरजीत दास, इंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक अजय साहनी, शिवशंकर यादव और अरविंद कुमार यादव समेत सभी जवानों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टर ने न केवल CPR देने की तकनीक का व्यावहारिक प्रदर्शन किया, बल्कि जवानों को यह भी समझाया कि सही समय पर और सही तरीके से CPR करने से हृदयाघात पीड़ित को अस्पताल पहुंचने से पहले ही जीवन रक्षा मिल सकती है।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित आरपीएफ जवानों ने शपथ ली कि अब वे किसी भी पीड़ित या बेहोश व्यक्ति को CPR का उपयोग कर उसकी जान बचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

आरपीएफ अधिकारियों ने इस पहल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण केवल तकनीकी ज्ञान नहीं, बल्कि मानव जीवन की रक्षा के लिए एक आवश्यक कदम है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*