जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे जंक्शन के आसपास के गांवों चलाया गया जागरूकता अभियान

साथ ही कहा कि  खेतों में काम करने आते जाते समय रेलवे ट्रैक के अधिकृत रास्ते से ही पार करें। इस संबंध में जागरूकता अभियान अभियान चलाया गया।
 

गांव वालों को दी गयी कानूनों की जानकारी

रेल से जुड़े अपराधों के बारे में किया जागरूक

रेल सुरक्षा में मांगा गया सबका सहयोग

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन के रेलवे सुरक्षा बाल के अधिकारियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर डीडीयू जंक्शन के आसपास के गांव की लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया तथा चेन पुलिंग सरबाजी रेलवे ट्रैक पर करने समय होने वाले अपराधों को भी बोध कराया गया।

बता दें कि आज दिनांक 13 सितंबर को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल,डीडीयू जतिन वी राज के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत रेसुब पोस्ट डीडीयू  के अधिकारी साथ स्टाफ द्वारा  डीडीयू स्टेशन के नजदीकी गावों  धरना, छितमपुर, सिकटियां में घूम-घूम कर व सभा आयोजित कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गयी।

RPF DDU awarenes

गांव को लोगों को बताया गया कि चलती गाड़ियों की चेनपुलिंग न करें और न ही ट्रेन पर पत्थर मारें, रेलवे ट्रैक पर पत्थर इत्यादि न रखें। साथ ही कहा कि  खेतों में काम करने आते जाते समय रेलवे ट्रैक के अधिकृत रास्ते से ही पार करें। इस संबंध में जागरूकता अभियान अभियान चलाया गया।

RPF DDU awarenes

साथ ही इससे होने वाले नुकसान व इसको करने वाले के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जानकारी के साथ साथ  न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले दंडों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। जागरूकता अभियान के दौरान स्थानीय लोग, बुजुर्गों, महिलाओं के साथ साथ स्कूली बच्चे आदि उपस्थित रहे।

RPF DDU awarenes

इस अभियान में सहायक उप निरीक्षक  जितेंद्र नाथ राय, प्रधान आरक्षी आर के सुब्रमण्यम, आरक्षी भूपेंद्र यादव, विजय सिंह, इरफान खान आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*