रेलवे की ओर से छठ पूजा पर खास प्रबंध, रेलवे ट्रैक पर इसलिए पहरा देते रहेंगे आरपीएफ के जवान

पीडीडीयू मंडल में रेल लाइन से कुछ दूरी पर है 20 तालाब
छठ का पर्व पहरा देंगे आरपीएफ के जवान
बेवजह दुर्घटना रोकने के लिए रेल प्रशासन है अलर्ट
आरपीएफ के जवान वृद्ध महिलाओं को कराएंगे रेलवे ट्रैक पार
श्रद्धालुओं की सुरक्षा का किया जा रहा पुख्ता इंतजाम
चंदौली जिले में डाला छठ पर्व पर रेलवे लाइन के किनारे तालाबों को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क है। तालाब के पास ट्रैकों पर आरपीएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे। कहा जा रहा है कि तालाबों में सूर्य को अर्घ्य देने जाने वाली वृद्ध महिलाओं को हाथ पकड़कर ट्रैक पार कराया जाएगा।

आपको बता दें कि पीडीडीयू मंडल अंतर्गत रेल लाइन से कुछ दूरी पर 20 तालाब हैं। आरपीएफ कमांडेंट जथिन बी राज ने सभी परिक्षेत्र के पोस्ट प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी है कि किसी भी तरह व्रती महिलाओं को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इससे ट्रेन दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकेगा।
मंडल के मानसरोवर तालाब, चंदौली रेलवे स्टेशन के उत्तर स्थित काली मंदिर व तालाब, सासाराम स्टेशन, पीरो स्टेशन, शंकर कालेज तकिया सासाराम, पुसौली-मुठानी रेलवे स्टेशन के मध्य गेट संख्या 57 के पास स्थित नहर, डेहरी स्टेशन, पुनपुन नदी अनुग्रह नारायण स्टेशन, बगांहीकुशा हाल्ट स्टेशन के पास समपार फाटक संख्या-26 के पास मानसरोवर तालाब जागरण नहर पर, देवरोड अवस्थित सूर्य मंदिर, जखिन स्टेशन से पश्चिम समपार फाटक संख्या 23 के पास, कष्ठा-परैया स्टेशनों के मध्य मोरहर नदी, रफीगंज देवरोड के मध्य धावा नदी, ईश्वर चौधरी हाल्ट के नजदीक फाल्गु नदी, बाधा विशुनपुर रेलवे स्टेशन के पास अवस्थित नहर पर, कजरात नवाडीह स्टेशन के पास कारवार नदी, मौहम्मदगंज स्टेशन, हैदरनगर-तपला स्टेशन व जपला स्टेशन के पास समपार फाटक संख्या 42 के पास जवान तैनात किए गए।

आरपीएफ कमांडेंट ने पहले ही जवानों संग बैठक कर इसकी रणनीति तैयार कर ली थी। ट्रेनों का टाइम टेवल भी कराया गया है ।
उपलब्ध आरपीएफ इंस्पेक्टर ने मेला के दौरान रेलवे ट्रैक पर विशेष नजर रखने की बात भी कही गई है। जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील है। सुरक्षा अधिकारियों ने रेलवे लाइन के किनारे स्थित छठ घाटों के समीप सुरक्षा को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की है। इसको लेकर रेलवे सुरक्षा अधिकारियों ने संबंधित पंचायतों के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों व पंच सदस्यों से भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।
छठ के मद्देनजर रेलवे लाइनों के किनारे छठ घाटों के पूजा समितियों, आयोजकों व संचालकों को सुबह व शाम को अर्घ्य के समय गुजरने वाली ट्रेनों के टाइम टेबल उपलब्ध कराए गए हैं। कई पूजा समितियों से नजदीक के स्टेशनों से भी ट्रेनों के टाइम टेबल लेने को कहा गया है। ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो और छठ का पर्व हंसी-खुशी के साथ संपन्न हो सके।
इस संबंध में पीडीडीयू मंडल कमांडेड आरपीएफ जथिन बी राज ने बताया कि अचानक भगदड़ मचने से पर्व या किसी कार्यक्रम में अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती है। इसिलिए रेल ट्रैक के पास होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों को जागरूक करने के साथ ही उनकी सुरक्षा की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*