RPF DDU ने खोजकर वापस किया यात्री का छूटा बैग, जरूरी दवाइयों से भरा था थैला
पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में छूटा था बैग
DDU जंक्शन पर सही सलामत मिला बैग
सिवान जिला के फुलवरिया निवासी नरेंद्र यादव का था बैग
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आज दिनांक 16 जनवरी मंगलवार को गाड़ी संख्या 12149 डाउन पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पुणे से प्रयागराज तक यात्रा कर रहे यात्री सिवान जिला के फुलवरिया निवासी नरेंद्र यादव का दवाइयों से भरा थैला गाड़ी के S6 कोच के सीट संख्या 27 पर ही छूट गया था। उनको इन दवाइयों की सख्त जरूरत थी। यह दवा उनके लिए बहुत ही जरूरी की थी, जिसे वह अपने परिजन के इलाज वास्ते पुणे से खरीद कर लाए थे।
यह बैग खोजने से भी कहीं नहीं मिला तो रेलवे की मदद ली। दवाइयों से भरे थैले करीब 12 हजार की दवाएं थीं और उनके लिए बेहद जरुरी थीं। उसे वापस पाने के लिए नरेंद्र ने रेलवे की मदद ली, जिसके परिणाम स्वरूप रेलवे सुरक्षा में तैनात रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के अधिकारी उनके बताए अनुसार उनके थैली को उस गाड़ी से उतार कर आरपीएफ थाना लाकर सुरक्षित रखा और नरेंद्र के भाई मनीष के वहां उपस्थित होने के बाद ऑपरेशन अमानत के तहत उन्हें वह थैला सुपर्द किया गया।
दवाओं का थैली सही सलामत पाकर नरेंद्र और नरेंद्र के भाई मनीष ने रेलवे सुरक्षा बल की बहुत प्रशंसा की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*