DDU जंक्शन पर चलती ट्रेन में गिरी महिला यात्री, RPF जवान की फुर्ती से टली बड़ी दुर्घटना
DDU स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 3 पर हुआ हादसा
चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में फिसली महिला
प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गैप में जा गिरी महिला यात्री
RPF जवान की फुर्ती ने बचा ली महिला की जान
चंदौली जनपद स्थित डीडीयू स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर चलती ट्रेन में चढ़ने की प्रयास में एक महिला, ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में गिर गयी। मौके पर तैनात आरपीएफ जवान ने चीते जैसी फुर्ती दिखाई और महिला को पकड़ लिया। इस दौरान अन्य यात्री भी महिला के मदद को पहुंच गए, जिससे महिला की जान बच पाई। बाद में महिला को प्राथमिक उपचार देकर आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब 12.42 बजे डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर 01663 डाउन सहरसा फेयर स्पेशल ट्रेन पहुंची हुई थी। अपने निर्धारित समय के बाद उक्त ट्रेन स्टेशन से खुल गयी। इस दौरान बिहार राज्य के भोजपुर जिला निवासी 34 वर्षीय पिंकी देवी चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी। इस दौरान पिंकी देवी लड़खड़ा कर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में गिर गयी।
प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के एएसआई और अन्य स्टाफ ने चीते जैसी फुर्ती दिखाई और महिला को पकड़ कर आगे खींच लिया। पर खतरा नही टला था, ट्रेन चल रही थी। आरपीएफ के जवानों ने महिला को हिलने-डुलने से मना किया। इसी बीच अन्य आरपीएफ के जवानों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया। जिसके बाद महिला को सुरक्षित प्लेटफार्म पर लाया गया।
आरपीएफ कर्मियों ने मौके पर मेडिकल टीम को बुलाया। सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम ने महिला को प्राथमिक उपचार दिया। महिला द्वारा आरपीएफ के इस त्वरित कार्यवाही की सराहना की और धन्यवाद दिया। उधर महिला के पति परमात्मा राय द्वारा भी आरपीएफ जवानों का दिल से आभार प्रकट किया गया।
इस बाबत आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि महिला, बक्सर जा रही थी। जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने के दौरान उक्त हादसा हुआ। महिला को प्राथमिक उपचार देकर आगे के लिए रवाना किया गया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






