सीमांचल एक्सप्रेस से RPF ने 3 बाल मजदूरों को किया रेस्क्यू, 1 बाल तस्कर भी गिरफ्तार

सीमांचल एक्सप्रेस में सघन चेकिंग अभियान
तीन बच्चों को रेस्क्यू कर बचाया गया
बिहार से हरियाणा जा रहे थे बच्चे
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन आरपीएफ के जवानों द्वारा सीमांचल एक्सप्रेस में सघन चेकिंग अभियान के दौरान तस्करी के लिए जा रहे तीन बच्चों को रेस्क्यू कर बचाया गया साथ ही में एक तस्कर को गिरफ्तार कर विधि कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि डीडीयू जंक्शन पर तैनात आरपीएफ डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक सरिता गुर्जर साथ स्टाफ, सीआईबी टीम एवं एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (BBA)की परियोजना अधिकारी श्रीमती चंदा गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से डीडीयू स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें गाड़ी संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आगमन उपरांत गाड़ी के सामान्य कोच में तीन नाबालिग बच्चों को डरे सामने हालत में देखकर शंका होने पर उनसे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इनको मजदूरी के लिए राहिल आलम उम्र 30 वर्ष पुत्र नसरुद्दीन निवासी गदहाकाट थाना सिकटी जिला अररिया बिहार द्वारा मजदूरी करवाने के लिए अपने खर्चे पर महेंद्रगढ़ (हरियाणा) ले जाया जा रहा है।

मौके पर ही उक्त नाबालिग बच्चों के साथ इनको मजदूरी करवाने के जाने वाले राहिल आलम को उतार कर आरपीएफ पोस्ट डीडीयू लाया गया। जहां पूछताछ में नाबालिग बच्चों के द्वारा अपना नाम बताते हुए पता अररिया जिला निवासी बताया गया।इनकी उम्र क्रमशः 12,14 एवं 16 वर्ष पाया गया। उक्त नाबालिग बच्चों द्वारा बताया गया कि इनको ले जाने वाले राहिल आलम द्वारा बच्चों के घर वालों को कुछ पैसा देकर दीवार पुताई का काम करवाने के लिए लेकर जा रहे थे।

पूछताछ में मामला बाल श्रम का पाते हुए AHTU टीम चंदौली को भी अवगत कराया गया। साथ ही लिखित प्राथमिक के साथ उक्त पकड़े गए बाल तस्कर राहिल आलम के विरुद्ध विधिक कार्रवाई हेतु कोतवाली मुगलसराय को सुपुर्द किया गया, जहां उसके विरुद्ध कोतवाली मुगलसराय द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस अभियान में आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के आरक्षी भूपेंद्र यादव, डीके उपाध्याय, कुलदीप सिंह, सीआईबी टीम के विनोद यादव आदि शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*