जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

RPF ने भुवनेश्वर राजधानी के यात्री को लौटाया लैपटॉप

चंदौली जिले में आज गाड़ी संख्या 22824 Dn (भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस) के कोच नंबर B/1 बर्थ नंबर 68 पर PNR NO 2230475086  DDU to BBS की यात्रा कर रहे थे।
 


चंदौली जिले में आज गाड़ी संख्या 22824 Dn (भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस) के कोच नंबर B/1 बर्थ नंबर 68 पर PNR NO 2230475086  DDU to BBS की यात्रा कर रहे थे। यात्री का डीडीयू स्टेशन पर चढ़ने के क्रम में लैपटॉप गायब हो गया है। उक्त सूचना पर यात्री के मोबाइल पर संपर्क किया गया, कई बार प्रयास करने पर यात्री से बात हुआ तो उसने अपना नाम व पता - Purna Chandra Hotta, Advocate,   Berhampur ,Dist Ganjam,Odisha बताया। 


पूछने पर  बताया कि दिनांक 22.12.2021 को गाड़ी संख्या 22824 डाउन में चढ़ने हेतु डीडीयू स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 02 पर स्थित सामान्य श्रेणी वेटिंग हॉल में बैठा था, करीब 2 घंटे के बाद उक्त ट्रेन आने के उपरांत अपना सामान लेकर चला गया तथा गया स्टेशन आने के पहले देखा कि मेरा बैग जिसमे लैपटॉप जिसमें था वह नहीं ह।

 उक्त यात्री से मोबाइल परं गहन पूछताछ करने पर आज दिनांक 25-12-2021 को आर पी एफ पोस्ट डीडीयू के अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना ,आरक्षी इमरान आजाद तथा सीआईबी ट डीडीयू के प्रधान आरक्षी पवन कुमार  द्वारा डीडीयू स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से खोज बीन करने पर पीएफ नंबर 2 के वेटिंग हॉल में कुर्सी के नीचे पड़ा हुआ एक बैग मिला, जिसको चेक करने पर उसमें लैपटॉप मिला जिसके बारे में यात्री से संपर्क करने पर उसने बताया कि मेरे बैग में  लैपटॉप, चार्जर ,माउस,एवं चाय का थरमस है यात्री के बताए हुए सामान का मिलान करने पर सभी ठीक पाया गया।

 सूचना पाकर उक्त यात्री के परिजन भाई रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर आये जिनका रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के आधिकारिगण द्वारा जाच पड़ताल कर उक्त व्यक्ति को उसका लैपटॉप व बैग एवं अन्य सामान सही सलामत सुरक्षित सुपुर्द किया। यात्री ने रे सु ब पोस्ट डीडीयू का आभर प्रकट किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*