जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसला पैर, ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंसा यात्रा

 इस दौरान कोच के यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद जवानों ने फंसे हुए यात्री को बाहर निकाला और आरपीएफ पोस्ट पर लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। यात्री ने मौके पर जवानों का आभार जताया, जिसके कारण व सुरक्षित बच गया।
 

 पायदान और प्लेटफॉम के बीच में फंसकर घसीटने लगा यात्री

आरपीएफ ने ऐसे बचाई जान

पटना का रहने वाला था यात्री

एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए एक यात्री की जान बचाई और प्राथमिक उपचार दिया। फलस्वरूप उक्त व्यक्ति आज आरपीएफ के कारण अपने परिवार के साथ है।

बताया जा रहा है कि ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसला था और वह गिर गया। वह दरवाजे का हैंडल पकड़ते समय फिसल कर पायदान और प्लेटफॉम के बीच में फंसकर घसीटने लगा। इस मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए गार्ड को सूचना देकर यात्री को बचाने दौड़ पड़े।

 इस दौरान कोच के यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद जवानों ने फंसे हुए यात्री को बाहर निकाला और आरपीएफ पोस्ट पर लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। यात्री ने मौके पर जवानों का आभार जताया, जिसके कारण व सुरक्षित बच गया।

यह यात्री 13484 डाउन नई दिल्ली- मालदा फरक्का एक्सप्रेस से बुधवार की रात 8:42 बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंची और अपने निर्धारित समय 8: 54 पर स्टेशन से चल पड़ी, तभी उसी ट्रेन को पकड़ने में यह हादसा हुआ।

पूछताछ के दौरान यात्री ने बताया कि उसका नाम प्रभात प्रकाश शाह है और वह पटना का रहने वाला है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि इलाज के बाद डिप्टी एसएस डीडीयू को सूचना देकर रेलवे डॉक्टर को बुलाया गया। इस दौरान यात्री ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ है तथा अच्छा महसूस कर रहा है। यात्री ने एक नया जीवन दान देने के लिए आरपीएफ का आभार जताया और दूसरी ट्रैन में बैठ कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*