महिला को आया हार्ट अटैक, जंक्शन पर RPF ने CPR देकर बचायी जान

डीडीयू जंक्शन पर एक्टिव है आरपीएफ के जवान
आरपीएफ टीम ने बचायी सोनी की जान
बिहार की रहने वाली हैं सोनी
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन की आरपीएफ टीम ने एक महिला को यमराज के मौत के मुंह से इस प्रकार छीन लिया। जैस प्रहलाद को भगवान विष्णु ने होलिका के गोद में बचा लिया था। वैसे ही भगवान के रूप में यह आरपीएफ की टीम ने कार्य किया और सोनी कुमारी को मौत के मुंह से छीन कर जीवन दान दे दिया ।

बता दें कि दिनांक 22 फरवरी 2025 को रात्रि में डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 03 के पास वेटिंग हॉल के सामने एक महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई । जिसे प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ साथ स्टाफ द्वारा अटेंड किया गया । जिस पर उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि इसकी सांस नहीं चल रही है। इसे अटैक आया है।
अतः स्थिति को भांपते हुए पाया गया कि उसका धड़कन पता नहीं चल रहा था।अतः उसे तुरंत CPR दिया गया जिसके उपरांत वह होश में आई। मेडिकल टीम के आने बाद उक्त महिला यात्री सोनी कुमारी पुत्री किशोरी सिंह निवासी टांकुप्पा थाना गया, जिला गया बिहार को उनकी सलाह पर बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*