देखिए कैसे देवदूत बन गया आरपीएफ का जवान, ऐसे बचाई महिला की जान

RPF के जवान शिव कुमार शर्मा ने दिखायी फुर्ती
इस तरह बचाई महिला की जान
जोगबनी-आनंद विहार ट्रेन में सवार होने के दौरान गिरी थी महिला
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के जवान ने महिला की जान को अपनी तत्परता से इस तरह बचाया, जिसको देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। महिला की जान बच जाने के बाद हर कोई यही कह रहा था कि जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय।
बता दें कि आज दिनांक 2 अप्रैल 2025 को गाड़ी संख्या 12487 जोगबनी-आनंद विहार के प्लेटफार्म संख्या 6 पर प्रस्थान के क्रम में स्लीपर कोच में 40 साल की एक महिला यात्री निर्मला देवी चढ़ते समय फिसल कर गिर गयी। इस दौरान लड़खड़ाकर प्लेटफार्म व ट्रेन के गैप के बीच में चली गई, जिसके बाद वह घसीटने लगी। महिला को गिरता देख मौके पर तैनात आरपीएफ जवान शिव कुमार शर्मा द्वारा चीते की फुर्ती के साथ दौड़कर महिला को ट्रेन व प्लेटफॉर्म गैप से खींचकर मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। जवान की तेजी से महिला यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई, जिसके कारण उसको पुनः उनके गंतव्य के लिए दूसरी ट्रेन में बैठाकर रवाना कर दिया गया।

मामले में बताया जा रहा है कि यह महिला अकबरपुर जिले की रहने वाली थी। महिला यात्री एवं उसके परिवार द्वारा आरपीएफ के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई, जिसके चलते महिला की जान बच गयी।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि आरपीएफ का जवान प्लेटफार्म पर तैनात था। तभी यह घटना देखकर वह मुस्तैदी से महिला को बचाने के लिए झपट पड़ा और उसे सही सलामत बचाकर उसके घर भेजने में मदद की। पहली ट्रेन चली जाने के बाद दूसरी ट्रेन से उसे भेज दिया गया।

स्टेशन पर तैनात रहने वाले आरपीएफ के जवानों द्वारा लगातार अपनी कर्तव्यों का पालन करते हुए यात्रियों को बचाने के साथ-साथ अन्य कार्यों को भी बखूबी किया जा रहा है, जिसके कारण आरपीएफ की तारीफ जनता में भी होनी शुरू हो गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*