जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सियासत में बड़ा उलटफेर, सद्दाम हुसैन समेत कई नेता प्रगतिशील मानव समाज पार्टी छोड़ VIP में शामिल

सद्दाम हुसैन ने 2019 में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। पार्टी ने 2021 के जिला पंचायत चुनाव में उन्हें नियामताबाद के सेक्टर नंबर 6 से प्रत्याशी बनाया।
 

चंदौली जिले में बढ़ने लगा है मुकेश सहनी का पार्टी का असर

प्रगतिशील मानव समाज पार्टी छोड़ कई नेता हुए शामिल

अब लंबी राजनीतिक पारी खेलना चाहते हैं सद्दाम हुसैन

चंदौली जिले की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता सद्दाम हुसैन अब विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए हैं। उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश पासवान, मुन्नर बिंद, पुनवासी बिंद, सनी बिंद, राजेंद्र बिंद, डॉक्टर रमेश बिंद सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने भी वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की।

बताया जा रहा है कि पटना में वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया। सद्दाम हुसैन ने 2019 में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। पार्टी ने 2021 के जिला पंचायत चुनाव में उन्हें नियामताबाद के सेक्टर नंबर 6 से प्रत्याशी बनाया। मात्र 25 वर्ष की उम्र में चुनावी मैदान में उतरने वाले सद्दाम को 5868 वोट मिले थे। वे बेहद कम वोटों से हार गए थे, इसके बावजूद उन्होंने जनता से नाता नहीं तोड़ा। चुनाव के बाद भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जनसरोकारों से जुड़े रहे।

Saddam Husan

करीब आठ महीने पहले सद्दाम ने प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से वे लगातार नए राजनीतिक विकल्पों पर विचार कर रहे थे। अंततः उन्होंने वीआईपी को चुना और पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ली। उनके वीआईपी में शामिल होने से पार्टी को चंदौली में नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सदस्यता दिलाने के बाद पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने कहा कि वीआईपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही सबसे अच्छी बात है कि इस पार्टी की लोकप्रियता सभी समाज और जातीय तक बड़ी है यही कारण है कि सभी समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।

Saddam Husan

कार्यक्रम के दौरान वीआईपी प्रमुख एवं पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पार्टी की पहुंच सभी समाज और जातियों तक हो चुकी है। यही कारण है कि अब हर वर्ग के लोग पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर उससे जुड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वीआईपी सभी वर्गों की समान भागीदारी और सम्मान के सिद्धांत पर काम कर रही है। नए नेताओं के जुड़ने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी और जनहित के मुद्दों पर मजबूती से काम करेगी।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद युवा नेता सद्दाम हुसैन ने कहा कि मैं वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के संघर्ष और समाज के लिए किए जा रहे कार्यों से बेहद प्रभावित हूं। उनके नेतृत्व में हम सभी मिलकर पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वीआईपी सभी वर्गों की आवाज़ बनने का काम कर रही है और हम पूरी निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत करने में योगदान देंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*