जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साधना सिंह को राज्यसभा सांसद बनाए जाने पर खुश हैं पटरी के व्यापारी, स्वागत में बैनर लेकर खड़े दिखे लोग

चंदौली जिले के मुगलसराय की पूर्व विधायक साधना सिंह को राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद व्यापार मंडल के रेहडी व पटरी व्यापारियों के समर्थकों में एक अलग ही जोश देखने को मिला।
 

राज्यसभा सांसद साधना सिंह के प्रथम आगमन पर स्वागत

प्रथम आगमन पर रेहड़ी पटरी व्यापारियों ने बजाया ढोल नगाड़ा

जुलूस निकाल कर जतायी खुशी 

चंदौली जिले के मुगलसराय की पूर्व विधायक साधना सिंह को राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद व्यापार मंडल के रेहडी व पटरी व्यापारियों के समर्थकों में एक अलग ही जोश देखने को मिला। अपने नेता को इस गरिमा में पद पर आसीन होने के बाद रेहडी पटरी व्यापारियों ने जिला मुख्यालय के बाजार में ढोल नगाड़े  के साथ जुलूस निकालकर अपने नेता को स्वागत किया। 

sadhana singh welcome

लोगों ने कहा कि हमारी नेता जमीन से जुड़ी हुई नेता हैं, वो हमेशा एक मामूली कार्यकर्ता की बात भी सुनती हैं। वह  विधायक के बाद अब  राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुई हैं। इसलिए हम व्यापारियों की हित के साथ-साथ गौरव को बढ़ाने का कार्य भाजपा सरकार  ने किया है, जिसके लिए हम व्यापारी तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। 

sadhana singh welcome

 

पार्टी ने ऐसे जनप्रतिनिधि को राज्यसभा में भेजा है, जो हम जैसे गरीबों की मसीहा है। इस पद को साधना सिंह गौरवान्वित करेंगी।  हमारी नेता जिले की शान हैं। पार्टी ने हम लोगों का गौरव बढ़ा दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*