कटेसर गांव में प्रधान प्रतिनिधि लगा रहे हैं झाड़ू, गांव में नहीं है सफाईकर्मी
गांव में जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार
ग्रामीण गंदगी से हो रहे हैं परेशान
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ही लगा रहे हैं झाडू
चंदौली जिले के नियामताबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत कटेसर की आबादी 16 हजार है। लेकिन यहां पिछले दो महीनों से एक भी सफाईकर्मी नहीं है। गांव में सफाईकर्मी न होने की वजह से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं लोगों को संक्रामक बीमारियों का डर सता रहा है। आलम यह है कि पंचायत भवन भी कूड़े और गंदगी से पटा हुआ है।
आपको बता दें कि कटेसर में चार वर्ष पूर्व तीन सफाईकर्मियों की नियुक्ति हुई थी। 2021 में अगस्त में दो सफाईकर्मियों को हटा दिया गया। इसके बाद एक सफाईकर्मी बचा वह भी दो महीने पहले चला गया है। ऐसे में गांव में कूड़े का जगह- जगह अंबार लगा है। वहीं पंचायत भवन प्रांगण में भीषण गंदगी जमा हो गई है। जिससे पंचायत भवन पर आने जाने वाले ग्रामीणों को कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव सफाई कर्मी ना होने के कारण पंचायत भवन में झाडू लगाकर सफाई कर रहे हैं। इनका कहना है कि एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन का कार्य पूरे देश में चल रहा है। वही हमारा ऐसा अभागा गांव है जहां एक भी सफाई कर्मी नहीं है।
इस संबंध में एडीओ पंचायत मनोज सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द कटेसर गांव में सफाई कर्मी की नियुक्ति कर दी जाएगी, जिससे वहां की समस्या दूर हो सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*