नगरपालिका में सफाई करने वाले कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत

डीजल शेड के समीप हुयी घटना
आरपीएफ और अलीनगर की पुलिस ने की शिनाख्त
परशुरामपुर गांव का रहने वाला है मृतक
चंदौली जिले की मुगलसराय इलाके में डीजल शेड के समीप गुरुवार की सुबह 9 बजे के आसपास एक 50 वर्षीय सफाई कर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सफाई कर्मी की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ और अलीनगर की पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद शव को अलीनगर पुलिस को सौंप दिया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव के समीप रेलवे ब्रिज के पास एक 50 वर्षीय व्यक्ति के ट्रेन से कट जाने की खबर मिली। आरपीएफ और अलीनगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने की काफी देर तक कोशिश की, तब जाकर पता चला कि यह एक सफाईकर्मी है और नगर पालिका में सफाई का काम करता है।
पुलिस से सूचना मिलने पर इसका पहचान परशुरामपुर के रहने वाले हरीराम रावत के रूप में की गई। मौके पर पहुंचे परशुरामपुर निवासी हरिराम रावत के परिवार के लोगों ने इसकी शिनाख्त की। तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*