जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आखिर क्यों नहीं मिला है पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका को शासन से फंड

मौके पर 1 घंटे तक चली वार्ता के बाद अधिशाषी अधिकारी कृष्णचंद ने कहा कि ग्रांट आने पर वेतन व मानदेय और एक माह का के भीतर ईएसआई कार्ड तथा चीजों की व्यवस्था कर दी जाएंगी। इसी के बाद कर्मचारी शांत हुए।
 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका में आर्थिक संकट

आउटसोर्सिंग पर कम कर रहे हैं सफाई कर्मियों के मानदेय के भुगतान रुका

5 महीने से बिना पैसे के काम कर रहे हैं  सफाई कर्मचारी

हंगामा करके अधिशासी अधिकारी की गाड़ी पर कचरा भी फेंका

 चंदौली जिले में चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका में आउटसोर्सिंग पर कम कर रहे हैं सफाई कर्मियों के मानदेय के भुगतान का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। नए अध्यक्ष के शपथ ग्रहण करने के बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं हो पा रहा है। लगातार 5 महीने से बिना मानदेय के काम करने वाले आउटसोर्सिंग के कर्मचारी सोमवार को नाराज होकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

 बताया जा रहा है कि नगर पालिका परिषद में खड़ी अधिशासी अधिकारी की गाड़ी पर कचरा भी फेंका और शोर मचाने लगे। उनके कड़े विरोध को देखते हुए मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र ने कहा कि रक्षाबंधन के पहले ग्रांट मिलते ही सबसे पहले आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों का मानदेय भुगतान कराया जाएगा।

safaikarmi protest

मामले में जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र में 292 आउटसोर्सिंग की सफाई कर में काम करते हैं। कर्मियों का कहना है कि लगभग 5 महीने से उनके मानदेय का पौने दो करोड रुपए बकाया है। मानदेय नहीं मिलने से उनको अपने परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। मानदेय को लेकर कर्मचारी शनिवार को ठेकेदार और कार्यालय का घेर कर चुके थे। इस दौरान कर्मचारियों ने वेतन के बकाए की मांग के साथ-साथ पीएफ और ईएसआई कार्ड दिए जाने की भी मांग की थी।

मौके पर 1 घंटे तक चली वार्ता के बाद अधिशाषी अधिकारी कृष्णचंद ने कहा कि ग्रांट आने पर वेतन व मानदेय और एक माह का के भीतर ईएसआई कार्ड तथा चीजों की व्यवस्था कर दी जाएंगी। इसी के बाद कर्मचारी शांत हुए।

नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि शासन से धनराशि नहीं मिलने के कारण नगर पालिका प्रशासन आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में वह अपने स्तर से इतना बड़ा भुगतान कैसे कर सकते हैं। उनका कहना है कि शासन से धनराशि से जारी होते ही मानदेय का भुगतान करने की कोशिश की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*