जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कठौरी गांव में मछली मारने के दौरान तालाब में डूबा किशोर, अस्पताल में तोड़ा दम

इस दौरान वह तालाब में डूब गया । घटना के बाद आनन फानन में दोस्त उसे एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
 

पोखरे में डूबने से एक युवक की मौत

दोस्तों के साथ मछली मारने गया था साहिल

परिवार में मचा कोहराम

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र कठौरी गांव में सोमवार की शाम एक युवक की मछली मारने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई, मौके पर मौजूद लोगों ने तालाब से मृतक का शव बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक लिखा पड़ी के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

आपको बता दे की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर का रहने वाला साहिल (20) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक का छात्र था।  सोमवार छुट्टी होने बावजूद सुबह लगभग दस बजे घर से अपने दो दोस्तो संग किसी कार्य से कालेज जाने की बात कहकर निकला था।  इस दौरान वह अपने दोस्तों संग काठौड़ी मछली मारने चला गया । बताया जाता है की तलाब साहिल के मित्र का था ।

इस दौरान वह तालाब में डूब गया । घटना के बाद आनन फानन में दोस्त उसे एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । बाद में  घटना की सूचना परिवार को मिली,साहिल की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस संबंध में अलीनगर थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि युवक की डूबने से मौत हुई है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*