जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सलमा किन्नर ने सांसद-विधायक पर साधा निशाना, सोए हुए हैं भाजपा नेता

किन्नर समाज की अध्यक्ष सलमा किन्नर ने कहा कि सरकार अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल कर रही है बीते चुनावों में सरकार ने तानाशाही दिखाई और चुनाव को पुलिस व लाठी के बल पर जीतने और उसके परिणाम को बदलने का काम किया गया।
 

विकास पुरुष का झूठा तमगा लेकर घूम रहे हैं सांसद

दिल्ली में मंत्री बनकर सोए हुए हैं सांसद

विधायक भी जनता के प्रति उदासीन

 

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की अगुवाई में निकाले गए गंगा कटान मुक्ति यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को किन्नर समाज की अध्यक्ष सलमा किन्नर अपने समर्थकों व साथियों के साथ शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद चंदौली डा.महेंद्रनाथ पांडेय पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जिसे चंदौली की जनता ने वोट देकर सांसद बनाने का काम किया, वह आज दिल्ली में मंत्री बनकर सोए हुए हैं। उन्हें जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है।

 MP-MLA Support Manoj Singh

सलमा ने आरोप लगाया कि वह विकास पुरुष का झूठा तमगा लेकर घूम रहे हैं। ऐसे जनप्रतिनिधियों को बदलने की जरूरत है। आज यह यात्रा इसलिए निकाली जा रही है ताकि गंगा कटान में जा रही किसानों की उपजाऊ जमीन व उनके मकान व बस्तियां गंगा में समाहित होने से बच जाए। किसान अन्नदाता हैं जो अपने खून-पसीने से सींच कर अनाज पैदा करता है और सबका पेट भरने का काम करता है।

  MP-MLA Support Manoj Singh

किन्नर समाज की अध्यक्ष सलमा किन्नर ने कहा कि सरकार अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल कर रही है बीते चुनावों में सरकार ने तानाशाही दिखाई और चुनाव को पुलिस व लाठी के बल पर जीतने और उसके परिणाम को बदलने का काम किया गया। ऐसी सरकार व जनप्रतिनिधियों से जनता को सतर्क रहने की जरूरत है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*