जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाजवादी पार्टी का किन्नर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, मुख्य अतिथि पायल सिंह ने भरा जोश

विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि अगर किन्नर समाज पार्टी के लिए आ रहा है तो कहीं ना कहीं पार्टी को मजबूती प्रदान होगा। सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह उठ चुकी है।
 

अलीनगर के लॉन में प्रदेश अध्यक्ष पायल सिंह की हुंकार

लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान

मौजूदा सरकार में बेरोजगारी व महंगाई चरम पर

चन्दौली जिले के अलीनगर स्थित एक निजी लान में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के किन्नर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पायल सिंह किन्नर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ हुई आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

samajwadi party
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी द्वारा मंगलवार को अलीनगर स्थित एक लाइन में किन्नर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था इसमें प्रदेश अध्यक्ष पायल सिंह किन्नर ने किन्नर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में बेरोजगारी महंगाई ही नहीं बल्कि किन्नरों के बधाई देने के खिलाफ कानून बनाया जा रहा है। जिससे किन्नर अपना हक भी नहीं मांग पाएंगे। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव में होकर पार्टी के लिए मजबूती से काम करें।विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि अगर किन्नर समाज पार्टी के लिए आ रहा है तो कहीं ना कहीं पार्टी को मजबूती प्रदान होगा। सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह उठ चुकी है। हर कोई विपक्षी दल सपा की तरफ आस लगाए बैठी है। इस स्थिति में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर ऐसी निकम्मी सरकार को बेनकाब करने की जरूरत है। इनका काला चिट्ठा खोलने की जरूरत है। यह लोग देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। ईडी सीबीआई का खौफ दिखा कर डरावने का काम कर रहे हैं।

samajwadi party

 इस मौके पर आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष सलमा किन्नर, नगर अध्यक्ष स्वीटी किन्नर, पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान, गार्गी पटेल, संतोष यादव ,चकरू यादव ,इंद्रेश यादव, नीलम सिंह, मुस्तकीन, गंगाराम यादव आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर व संचालन विधानसभा महासचिव सुदामा यादव ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*