सोनकर परिवार से मिलने पहुंचे सपा नेता, पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग
अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव का मामला
सड़क हादसे में हो गयी थी मौत
डंफर के चपेट में आने से हुआ था हादसा
चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में विगत दिनों सुभाष सोनकर और पांचू सोनकर की डंफर के चपेट में आने से मौत मामले पर सियासत शुरू हो गई है। मुगलसराय विधानसभा के सपा के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव के साथ सपा प्रतिनिधिमंडल दोनों मृतकों के घर पहुंचे। इस दौरान परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही जिले के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की।
विदित हो कि अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव निवासी पांचू सोनकर (26 वर्ष) अपने पिता नंदू सोनकर व चाचा सुभाष सोनकर के साथ अमोघपुर एक शादी में शरीक होकर रविवार की देर शाम अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही नियमताबाद ब्लॉक के समीप पहुंचे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पांचू व सुभाष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि नंदू सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस दौरान बैजनाथ मास्टर जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा चन्दौली, संजय सोनकर पूर्व प्रदेश सचिव युवजन सभा, विकास सोनकर, गंगा यादव, महेश सोनकर समेत अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*