समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ की मासिक मीटिंग, भाजपा सरकार पर लगाए कई आरोप
भाजपा सरकार कर रही है जन विरोधी काम
उपेंद्र फौजी ने सपा के नेताओं से की अपील
अग्निवीर योजना को रद्द करने की मांग
चंदौली जिले के मुगलसराय में आज समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ की मासिक मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उपेंद्र फौजी के नेतृत्व में यह मीटिंग मुगलसराय के एक निजी लान में सम्पन्न हुई।
मीटिंग के दौरान सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व अधिकारियों द्वारा जन विरोधी काम करने पर भाजपा सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई गई । जो युवाओं व सैनिकों के हित में कार्य नहीं कर रही है एसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है उक्त बातें उपेंद्र फौजी ने मीटिंग के दौरान अपने साथियों को संबोधन के दौरान कही।
69000 शिक्षकों की भर्ती पर रोक उन्हें क्लियर न कर पाना किसी भी परीक्षा का परिणाम समय से ना देना, परीक्षा से पहले पेपर लिक होना, पुरानी पेंशन बहाल न करना नई नियुक्ति ना निकालना भाजपा सरकार की नाकामियों को दर्शाता है, जो शिक्षा व सैनिको के विरोधी है ऐसी सरकार को बदल देने का कार्य करने के लिए सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा मीटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
श्री फौजी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 6 जनवरी 2019 को हुई थी। इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 67.11 फीसदी और ओबीसी का कटऑफ 66.73 इसके विरोध में युवा छात्र सड़क पर उतरे 69000 शिक्षक भर्ती के आगे कहा कि इस नियम में स्पष्ट है कि अगर ओबीसी वर्ग का अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग के कटऑफ से ज्यादा अंक लाता है, तो उसे अनारक्षित वर्ग में नौकरी मिलेगी, न कि ओबीसी कोटे से। यानी उसे आरक्षण के दायरे में नहीं गिना जाएगा। इसके बाद 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला उलझ गया। जो सरकार द्वारा ओबिसी वर्ग को दबाने का प्रयास किया जा रहा साथ ही कई परिवारो के सपनो को भी। श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि युवा आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि चार साल की नौकरी के बाद वे बेरोजगार हो जाएंगे। उनकी मांग है कि सरकार अग्निपथ योजना को रद्द करके पुराने नियम के तहत भर्ती शुरू करे।
इस मौके पर नामवर सिंह, रामेश्वर सिंह,सूर्यनाथ शर्मा, सुनील यादव, वीरेंद्र कुमार, अजीत कनौजिया, रामनरेश पाल, प्रदीप यादव, चंद्रमा यादव, आदेश जायसवाल, रमाशंकर जायसवाल, फिरोज अहमद, मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*