समाजवादी पार्टी की पीडीए पंचायत, भाजपा की संविधान विरोधी सोच पर प्रहार

सपा नेता जितेन्द्र यादव ने की पंचायत
बोले- शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो
यही था बाबा साहब का सपना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पीडीए का कार्यक्रम निरंतर जारी रहा भाजपा की संविधान विरोधी सोच एवं पीडीए के हक और अधिकारों की रक्षा 'पीडीए चर्चा' निरंतर जारी है।
मुगलसराय ग्राम बबुरी गाव में सुजीत कन्नौजिया कार्यक्रम आयोजक के देखरेख में हुआ। वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओ ने संविधान के बारे में मौजूद जनता को सम्बोधित किया।

पीडीए सभा को सम्बोधित करते हुए जितेन्द्र सिंह यादव 'जितू'यादव ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो। जितेन्द्र सिंह जीतू ने आगे कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का मानना था कि समाज में सभी लोगों को समान अवसर और अधिकार मिलने चाहिए। वे जाति व्यवस्था को खत्म करने और दलितों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए काम करते रहे। वे चाहते थे कि समाज में कोई भी व्यक्ति अपने जन्म के कारण महान या अछूत न हो।
सुदामा यादव ने कहा कि बाबा साहब अपने पूरे जीवन में उन्होंने दलितों और हाशिए पर रहने वाले समूहों के अधिकारों के लिए जोरदार अभियान चलाया, इस प्रकार उनके प्रयासों ने भारत में सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा दिया।
इस मौके पर तस्लीम अंसारी, दिनेश जायसवाल, बाबूलाल यादव, आनंद सिंह, गार्गी पटेल, चंद्रभान यादव, सिद्धांत जायसवाल, काजल विश्वकर्मा, महेंद्र यादव, गणेश यादव, दिलीप पासवान, हमाश हाशमी, इन्द्रेश यादव, चंद्रशेखर यादव, परवेज अहमद जोखू, अतुल जायसवाल, गुलशेर अरशद सिद्दीकी, सुजीत कन्नौजिया शामिल थे। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक व सुदामा यादव ने मंच को संचालित किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*