समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ पार्टी कि मासिक बैठक में घोसी की जीत का जश्न

घोसी उपचुनाव की जीत पर चर्चा
2024 की चुनावी तैयारियों के लिए बनी रणनीति
उपेंद्र फौजी ने भाजपा पर साधा निशाना
चंदौली जिले में रविवार को समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ टीम के द्वारा मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक कर घोसी उपचुनाव में सपा के जीत पर जश्न मनाया गया। साथ ही 2024 में सपा को अधिक से अधिक वोट दिलाने की रणनीति बनाई गई।
बताया जा रहा है कि सपा के सैनिक प्रकोष्ठ टीम के निवर्तमान जिलाध्यक्ष उपेंद्र फौजी ने कहा कि यह जीत जनता कि जीत है जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी जनता से झूठे वादे करके वादों से मुखर जाती है। अब जनता भी समझ चुकी है कि चुनावी लॉलीपॉप के चक्कर में नहीं फसना है। हमें सच्चाई का साथ देना होगा और सच्चाई को जिताना होगा, जिसका परिणाम घोसी उपचुनाव में जनता ने समाजवादी पार्टी को रिकार्ड तोड़ मतो से विजई बनाया है। ठीक उसी प्रकार उत्तर प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को रिकॉर्ड तोड़ मतो से विजई बनाएगी।

लोगों ने कहा कि कि इसका हमें पूर्ण विश्वास है कि अगले चुनाव में सपा की जीत होगी, क्योंकि महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है, जिसका इन लोगों के पास कोई इलाज नहीं है। सड़क पर गड्ढे, उड़ती हुई धूल, बढ रहे अपराध, रिकार्ड तोड़ महंगाई सहित सारे मुद्दों पर बीजेपी की नाकामियों प्रदेश की हालत को दर्शाती है।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान जिला अध्यक्ष उपेंद्र फौजी, प्रदेश पदाधिकारी राम अवध सिंह, महासचिव श्यामसुंदर सिंह, नामवर सिंह, प्रदीप कुमार, राम रतन सिंह, मुरेंद्र प्रताप, सूर्यनाथ शर्मा, संतोष कुमार, रामबली सिंह राम लखन, नरेश पाल, श्यामू सिंह, अंजनी कुमार, शशि पांडे, राजेश कुमार ,बब्बू ,अजीत कनौजिया, योगेंद्र कुमार करण सिंह ,रामाश्रय यादव ,विजय यादव, केशव सिंह, सी. के सिंह, श्यामलाल, अन्य लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*