जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भुवनेश्वर बाबा मन्दिर के प्रांगण में समाजवादी PDA जनपंचायत का हुआ आयोजन भुवनेश्वर बाबा मन्दिर के प्रांगण में समाजवादी PDA जनपंचायत का हुआ आयोजन

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के निर्देश के क्रम में मुगलसराय विधानसभा के रोहड़ा में भुवनेश्वर बाबा मन्दिर के प्रांगण में समाजवादी पीडीए जनपंचायत का आयोजन किया गया।
 

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के निर्देश के क्रम में मुगलसराय विधानसभा के रोहड़ा में भुवनेश्वर बाबा मन्दिर के प्रांगण में समाजवादी पीडीए जनपंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की जनविरोधी कार्यक्रम बेरोजगारी जातिगत जनगणना पीडीए पर विस्तार से चर्चा हुई एवम् लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र एवम् संविधान बचाने गरीबों पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यक साथियों को बराबरी का हक अधिकार रोजगार दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी को भरी मतो से जीतने का संकल्प सभी साथियों एवम् महिलाओं ने लिया।


पूर्व सांसद रामकिशून यादव ने कहा की किसानों को फसलों की सही कीमत नहीं मिल रही है। नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं निराश है। सड़कों पर सांड घूम रहे है। लोगों को मार रहे हैं। जनता भाजपा सरकार से परेशान है। जनता ने पीडीए के साथ रहने का मन बना लिया है। पीडीए 90 फीसदी आबादी की आवाज है। पीडीए ही लोकसभा चुनाव में एनडीए को हरायेगा।


ज़िलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा की कहा कि समाजवादियों को जब भी मौका मिला देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का काम किया। इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया। इंजीनियरिंग कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया, मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का बाल रोग संस्थान बनाया। समाजवादी सरकार ने चंदौली के विकास के लिए बहुत काम किया, लेकिन भाजपा सरकार ने सब विकास रोक दिया। आज रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी है। ऐतिहासिक महंगाई है। चौतरफा भ्रष्टाचार है। देश के सौहार्द को खत्म करने की साजिश हो रही है।

Samajwadi PDA Janpanchayat x
सपा मुगलसराय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि प्रदेश में इस समय सिर्फ़ जुमलेबाज़ी चल रही है, प्रदेश का किसान नौजवान परेशान है और मौजूदा सरकार सिर्फ़ जुमले बाज़ी कर रही है। उन्हे नौजवानों किसानों की जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इंडिया गठबंधन को भारी मतों से जिताकर केंद्र में सरकार बनाने का काम करेगी और जुमलेबाजो को देश से भगाने का काम करेगी लोगों को सपा की नीतियों के बारे में बताते हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का अनुरोध किया।


कार्यक्रम की अध्य्क्षता तस्लीम अंसारी ने किया। और संचालन सूदामा यादव ने किया। इस दौरान अली हुसैन बाबा,मुसाफ़िर सिंह चौहान,नफ़ीस अहमद,चन्द्रभान यादव,ज्युतबंधन विश्वकर्मा,महेंद्र माही,सुबास बिंद,रामभोला बिंद,राजकुमार कनौजिया,अजय,सतेंद्र,शिवाधार,सुखरन,चंद्रमा प्रधान समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*