राशन पर शासन करना चाहती है भाजपा, सपा को करें वोट, मिलेगा रोजगार
मुगलसराय विधानसभा में पीडीए पंचायत
भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही से लेनी है मुक्ति
जुमलेबाजी से बचकर समाजवादी पार्टी को करें वोट
चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के सतपोखरी गांव में विगत दिनों से चल रहे पीडीए पखवाडा के तहत आज सतपोखरी गांव पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें सपा नेताओं ने जमकर भारतीय जनता पार्टी के तानाशाही शासन पर आवाज बुलंद की।
इस दौरान सपा नेता जितेन्द्र सिंह यादव उर्फ जितु यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजों की सरकार है। यह सिर्फ राशन पर शासन करना चाहती है। इस सरकार को युवाओं को रोजगार देने के बजाए राशन पर शासन करने की पूरी मंशा है। ऐसी हालत में हमारे देश व प्रदेश कि जनता को समझना चाहिए । अब इनकी जुमलेबाजी से बचकर समाजवादी पार्टी को वोट करें व समर्थन दें ताकि युवाओं की शिक्षा, दवाई, पढ़ाई-लिखाई के लिए काम किया जाय।
सपा नेता ने कहा कि देश व प्रदेश की तरक्की के लिए समाजवादी पार्टी के साथ आएं और सपा को वोट करें। आगे कहते हैं कि PDA मूल रूप से 'पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक' के शोषण, उत्पीड़न व उपेक्षा के ख़िलाफ़ उठती हुई चेतना व समान अनुभूति से जन्मी उस एकता का नाम है, जिसमें हर वर्ग के वे सब लोग भी शामिल हैं, जो मानवता के आधार पर इस तरह की नाइंसाफ़ी के ख़िलाफ़ हैं।
मौके पर तस्लीम अंसारी विधनसभा अध्यक्ष ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सब इससे जुड़ें। पूंजीपतियों और प्रचार के दम पर केंद्र की सत्ता में आयी है। मोदी सरकार झूठ, जुमलेबाजी और वादा खिलाफी की गारंटी बन कर रह गयी है। गुलशेर अहमद सिद्दीकी ने कहा वर्तमान सरकार ने आम जनता को अच्छे दिनों का वादा किया था, लेकिन गिरती अर्थव्यवस्था ने लोगों को बुरे दिन दिखा दिए हैं। इनके राज में जहां पूंजीपति मालामाल होते गये वहीं आम आदमी की आमदनी में जबर्दस्त गिरावट हुई है।
समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के बिरहा गायिका नीतू चंचल प्रदेश महासचिव, रामआशीष यादव जिला अध्यक्ष, राजू यादव ने गीतों के माध्यम से उपस्थित जनता को जागृत करने का काम किया व समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी मौजूद रही।
इस मौके पर बाबूलाल यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, महिला सभा कि जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल, रमेश यादव, विरेन्द्र यादव प्रधान, सुदामा यादव, नफीस अहमद गुड्डू, अयूब खान गुड्डू, अमन जायसवाल मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*