समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ की टीम ने की मासिक बैठक, सपा के जनाधार बढ़ाने पर चर्चा
रामअवध सिंह को प्रदेश कार्यकरणी में मिली जगह
लोगों ने दी बधाई
समाजवादी पार्टी के कार्यों को जनता के बीच ले जाएंगे कार्यकर्ता
चंदौली जिले के निवर्तमान जिला अध्यक्ष उपेंद्र फौजी के नेतृत्व में समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ की मुगलसराय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी के मजबूती के लिए रणनीति बनाई गई। साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सपा को वोट कैसे मिले इस बारे में लोगों से जन सम्पर्क करने की योजना बनायी गयी।
साथ ही समाजवादी पार्टी के कार्यों को जनता के बीच विस्तार बताने के लिए रणनीति बनाई गई। जैसे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे, समाजवादी पेंशन योजना, 1090 वूमेन पॉवर लाइन, डायल 100 102/108 एम्बुलेंस, कन्या विद्याधन, गोमती रिवर फ्रंट, मेट्रो रेल, लैपटॉप, आईटी सिटी, रिकॉर्ड पौधारोपण, MBBS सीटों में वृद्धि, वरुणा कॉरिडोर, लायन सफारी, किसानों की कर्ज माफी, मुफ्त सिंचाई/ मुफ्त दवाई, मेडिकल कॉलेज, मेदान्ता हॉस्पिटल, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लोहिया ग्रामीण बस सेवा जैसी तमाम योजनाएं चलायी गयीं थीं।
वहीं कुछ नए पदाधिकारियों को सैनिक प्रकोष्ठ टीम चंदौली में जगह मिली। श्याम सुंदर यादव को सेक्टर प्रभारी , केशव प्रसाद यादव को बूथ प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। सभी नए पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष मंगलदेव सिंह, ब्लाक अध्यक्ष इन्दपाल तथा जिला सचिव सुभाष पाल का उपेंद्र फौजी ने आभार प्रकट किया व नए पदाधिकारियों पर जताया भरोसा।
इस मौके पर श्याम सुंदर, रामअवध सिंह, मिथिलेश कुमार ,विजयी प्रसाद, बलवंत सिंह,सी०के०सिंह, रामाश्रय सिंह,सुभाष पाल, सूर्यनाथ शर्मा, मजऊ अली, अजीत कनौजिया,बृजभान यादव, संतोष कुमार,हवलदार यादव,यशवंत सिंह, भोला, नामवर, इंद्रपाल,मंगलदेव,हितेश, राम रतन, शिवधनी यादव मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*