जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ ने मनाया गया मान स्तंभ स्थापना दिवस

उपेन्द्र फ़ौजी ने कहा कि पीडीए को अधिकार तब ही मिलेंगे, जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा। संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है।
 

जिला अध्यक्ष उपेन्द्र फ़ौजी के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को किया याद

मूर्ति पर किया गया माल्यार्पण

चंदौली जिले में मुगलसराय ओडवार दलित बस्ती में पीडीए के लोगों के साथ उपेन्द्र फ़ौजी के नेतृत्व में मान स्तंभ स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान आरक्षण और उसके खतरे पर चर्चा की गयी। साथ ही भाजपा सरकार में खतरे को लेकर लोगों को सावधान किया गया।

इस मौके पर सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि आज पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तंभ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही है।

Samajwadi soldiers celebrated

उपेन्द्र फ़ौजी ने कहा कि पीडीए को अधिकार तब ही मिलेंगे, जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा। संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। आरक्षण की संकल्पना महात्मा ज्योतिराव फुले जी की है। ज्योतिराव फुले जी का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था। आज के दिन, 26 जुलाई सन 1902 को राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अंमल शुरू किया। बाबा साहब ने आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को दिया। उनका उद्देश्य हजारों सालों से जिनको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं था, उनको आरक्षण देना था अर्थात बहुजन समाज को राजनीतिक जमात बनाने हेतु उनमें से ही प्रशासक वर्ग निर्माण करना था।

Samajwadi soldiers celebrated
उन्होंने कहा कि इसमें महात्मा ज्योतिराव फुले जी का अधूरा काम राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने करवीर अर्थात कोल्हापूर संस्थान में पूरा किया और महात्मा ज्योतिराव फुले और राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज का अधूरा काम बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके पूरा किया। आज भाजपा सरकार निजीकरण करके, नौकरियों में आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है। यह सरकार युवाओं को नौकरियां भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रही है। जिससे कहीं आरक्षण न देना पड़ जाए और दलित, पिछड़े, वंचितों को उनका हक न मिल पाए।

Samajwadi soldiers celebrated
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी का मानना है कि जाति के आधार पर जनगणना हो, ताकि समानुपातिक आधार पर सबको सम्मान और हक हासिल हो सके। डॉ राममनोहर लोहिया ने सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने की मांग उठाई थी। संविधान और आरक्षण खत्म करने का खतरा अभी टला नहीं है। जनता के संकल्पित प्रयास से संविधान विरोधियों को मात देने का सिलसिला रुकने वाला नहीं। हम सब लामबंद होकर नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे।

अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा। समाजवादी लोग पीडीए की लड़ाई अनवरत जारी रखेंगे। अतः आज समाजवादी पार्टी अपने सभी कार्यालयों में संविधान मान स्तम्भ की स्थापना कर रही है।

इस मौके पर सैनिक प्रकोष्ठ चंदौली के जिला अध्यक्ष उपेंद्र फौजी, नामवर सिंह, बीरेन्द्र कुमार, अजीत कनौजिया, रामाश्रय सिंह, संतोष कुमार, चकरू यादव, राम रतन सिंह, सीके सिंह, सूर्यनाथ शर्मा, दीपक यादव, गोविंद चौधरी व अन्य साथी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*