जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साहब, हमारी जमीन पर विपक्षी लगा रहे टिन शेड, 264 लोगों ने बताई समस्याएं, 24 का हुआ निपटारा

डीएम ने संबंधित अधिकारी को जांच का निर्देश दिया। यहां कुल 95 लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए। मौके पर छह का निपटारा किया गया। जिले की पांच तहसीलों में कुल 264 शिकायतें आईं।
 

 संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की फरियाद

डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने सुनीं शिकायतें

एसपी आदित्य लांग्हे ने दिए ऐसे निर्देश

चंदौली जिले के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसपी आदित्य लांग्हे ने लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान जफरपुर गांव निवासी राम अधार ने विपक्षियों पर उनकी जमीन पर टिन शेड लगाने की शिकायत की।

इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को जांच का निर्देश दिया। यहां कुल 95 लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए। मौके पर छह का निपटारा किया गया। जिले की पांच तहसीलों में कुल 264 शिकायतें आईं। इनमें से मौके पर 24 का निपटारा किया गया।

sampurna samadhan diwas

संपूर्ण समाधान दिवस पर जफरपुर गांव निवासी राम अधार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आराजी नंबर 468 रकबा 0.7930 हेक्टेयर भूमि महेवा मौजा में है। उन्होंने बताया कि चार भाइयों के बीच 40 साल पहले हुए बंटवारे में उन्हें नहर के किनारे जमीन मिली हुई है। इस जमीन पर विपक्षी टिन शेड लगवा रहे हैं। विरोध करने पर मारपीट करते हैं।

sampurna samadhan diwas

इसी तरह चंदरखा गांव के विपिन तिवारी ने शिकायत की कि उनकी आराजी नंबर 102 पर 356 एयर जमीन है। मौके पर दो बिस्वा जमीन तालाब में है और राजस्व विभाग उसकी पूर्ति आबादी की जमीन नाप कर रहा है। डीएम ने दोनों मामले की जांच के निर्देश दिया।

उधर, समाधान दिवस पर मुगलसराय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार, महामंत्री शशि कुमार के साथ अधिवक्ताओं के एक दल ने जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसके माध्यम से पेयजल की समस्या, शौचालय की व्यवस्था व सफाई, नामांतरण के बाद रिपोर्ट लेखपाल द्वारा समय से दिलाने तथा तहसील भवन की मागें रखी गई। इस दौरान डीएम ने बताया कि तहसील भवन के निर्माण के लिए महेवा में जमीन चिह्नित की गई है। इसकी रिपोर्ट जल्दी ही शासन को भेजी जाएगी। उधर, चकिया में एसडीएम दिव्या ओझा ने शिकायतें सुनीं।

इस दौरान आए 33 प्रार्थना पत्रों में से तीन का निपटारा किया गया। तहसीलदार सुरेश चंद्र तिवारी, सीओ राजीव सिसोदिया, बीडीओ विकास सिंह आदि मौजूद रहे। नौगढ़ में एसडीएम कुंदन राज कपूर ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान आए 16 प्रार्थना पत्रों में से तीन का मौके पर निपटारा किया गया।

एसडीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाव भी मांगा है। इस दौरान तहसीलदार सतीश कुमार, नायब तहसीलदार प्रभुनारायण यादव आदि मौजूद रहे। सदर तहसील में जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान आए 31 प्रार्थना पत्रों में से चार का निपटारा किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*