जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU जंक्शन पर पकड़ा गया हत्यारा, नई दिल्ली जयनगर स्पेशल ट्रेन से हुयी गिरफ्तारी

विश्वनाथ ने आरोप लगाया है कि गांव के ही संदीप पुत्र बाबू लाल, सुधांशु पुत्र विशुन लाल अपने साथियों के साथ हत्या किया है। पुलिस घटना के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
 

जानिए कैसे पकड़ा गया कौशांबी जिले का एक हत्यारा

नेवारी गांव की महिला प्रधान के बेटे की हुयी थी हत्या

फरार हत्यारे को पकड़ने में मिली सफलता

चंदौली जिले में पुलिस ने कौशांबी जिले के नेवारी गांव में महिला प्रधान के बेटे के हत्यारोपी को पीडीडीयू जंक्शन से मंगलवार को गिरफ्तार किया।

आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली, जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से आरोपी को नई दिल्ली जयनगर स्पेशल ट्रेन से दबोचा। वह मुंबई भागने के फिराक में था। जीआरपी ने आरोपित को कौशाम्बी पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि कौशम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी विश्वनाथ की पत्नी ग्राम प्रधान है। पत्नी प्रधान का कामकाज पति विश्वनाथ देखते हैं। बीते सोमवार की रात विश्वनाथ के 22 वर्षीय पुत्र अजय कुमार की सिवान में हत्याकर कुएं में फेंक दिया गया। इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह होने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। विश्वनाथ ने आरोप लगाया है कि गांव के ही संदीप पुत्र बाबू लाल, सुधांशु पुत्र विशुन लाल अपने साथियों के साथ हत्या किया है। पुलिस घटना के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

इसी दौरान पता चला कि प्रयागराज स्टेशन से आरोपी संदीप नई दिल्ली जयनगर स्पेशल ट्रेन पकड़कर पीडीडीयू की ओर जा रहा है। करारी थानाध्यक्ष ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी कोतवाल सुनिल कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत को दिया। इसकी जानकारी होने पर मंगलवार की दोपहर जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। जीआरपी कोतवाल, आरपीएफ इंस्पेक्टर और शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने पूरी ट्रेन की घेराबंदी कर ली। बोगियों में तलाशी अभियान चलाया गया। आरोपी संदीप ट्रेन के पीछे से दूसरी जनरल बोगी में पकड़ा गया।

इस संबंध में जीआरपी कोतवाल सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपित को गिरफ्तार कर कौशाम्बी पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी पीडीडीयू जंक्शन से मुम्बई भागने के फिराक में था, लेकिन पकड़ लिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*