कमीशन लेने वाले अफसर-नेता नहीं बनने दे रहे हैं सिक्स लेन सड़क, हर सवाल पर अधिशाषी अभियंता हैं मौन
फोर लेन का कमीशन लेने वाले नहीं बनने देना चाहते हैं सड़क
मुख्यमंत्री व नितिन गडकरी के आदेश को छुपा रहे अधिकारी
जानिए क्यों नहीं जवाब देते हैं अधिशाषी अभियंता
चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में 6 सिक्स लेन सड़क की मांग के लिए आंदोलन कर रहे नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक आज अपने सहयोगी दुर्गेश पांडेय एडवोकेट व अन्य लोगों के साथ अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे तथा उनसे लिखित में पूछा कि उत्तर प्रदेश शासन के अनुसचिव अभय प्रताप सिंह द्वारा प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग लखनऊ को दिनांक 05-03-2025 को एक पत्र लिखा गया था। जिसमें राज्य मार्ग संख्या 120 मोहनसराय पड़ाव से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर को जोड़ने वाली सड़क को सिक्स लेन सड़क बनाने के संबंध में मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार अपेक्षित कार्रवाई की अपेक्षा की गई थी ।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने अधिशासी अभियंता से पूछा.. क्या आपको उक्त पत्र के संदर्भ में कोई आदेश प्राप्त हुआ है ? अगर प्राप्त है, तो उस पर क्या कार्रवाई हुई है ? इसके अलावा माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने राज्य मार्ग संख्या 120 जो कि पहले एन एच - 2 था, को मुगलसराय में सिक्स लेन बनाने का आदेश दिया है, उससे संबंधित आपके उच्चाधिकारी का आदेश आया कि नहीं ? अगर आदेश आ गया है , तो उस पर क्या कार्यवाही हुई है या होने जा रही है। इससे लिखित में अवगत कराने की मांग की।
संतोष कुमार पाठक में यह भी कहा कि राज्य मार्ग संख्या 120 के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का नोटिफिकेशन की सत्य प्रति दिलवाइए और राज्य मार्ग संख्या 120 के संबंध एलओए तथा एमबी बुक भी दीजिए। परंतु उपरोक्त मांगों संदर्भ में अधिशासी अभियंता ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया तथा मुख्यमंत्री जी से प्राप्त किसी निर्देश को बताने से इनकार किया।

सारा कमीशन का खेल है
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आदेश से भी अधिशासी अधिकारी ने अनभिज्ञता जताई। मुगलसराय में कब से सिक्स लेन सड़क बनाई जाएगी ? इस पर भी उनका कोई स्पष्ट जवाब नहीं था। जिस पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट और उनके साथ उपस्थित उनके साथियों ने नाराजगी जताई। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि सब कमीशन का चक्कर है, कमीशन बंट चुका है। इसलिए स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर के नगर में फोर लेन सड़क जल्दी-जल्दी बना रहे हैं। ताकि यह काम पूरा हो जाए। उसके बाद सिक्स लेन सड़क बनाने का काम शुरू किया जाए। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस सड़क मामले की उच्च स्तरीय जांच करायें, तो बड़ा घोटाला सामने आ जाएगा।
दुर्गेश पांडेय एडवोकेट ने कहा कि यह जनता का पैसा है , एक ही काम के लिए दो बार जनता का पैसा बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए। अजय यादव उर्फ गोलू ने कहा कि अगर सिक्स लेन सड़क बननी ही है तो जी टी रोड के दोनों किनारे पर हुए अतिक्रमण को अति शीघ्र हटा कर, वहां सिक्स लेन सड़क ही बनाई जाए। सतनाम सिंह ने फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य फिलहाल रोक दिया जाए।
इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के साथ दुर्गेश पांडेय एडवोकेट, अजय कुमार यादव उर्फ गोलू, सतनाम सिंह, वेद प्रकाश वार्ष्णेय, पिंटू सिंह, विजय शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






