कौन दबा रहा है केन्द्रीय मंत्री गडकरी व CM योगी का आदेश, क्यों खामोश हैं PWD के अधिशाषी अभियंता

मुगलसराय नगर में सिक्स लेन सड़क का निर्माण
प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए दागे कई सवाल
आदेश अभी तक पीडब्ल्यूडी ऑफिस नहीं पहुंचा या दबा रहे हैं अफसर
चंदौली जिले के मुगलसराय नगर में सिक्स लेन सड़क के लिए चल रहे आंदोलन की अगुवाई कर रहे नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने रविवार को प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क बनाने का आदेश दिया गया था । उसे प्रशासन दबा रहा है, क्योंकि वह आदेश अभी तक पीडब्ल्यूडी ऑफिस नहीं पहुंचा है।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि उन्होंने 27 मार्च 2025 को अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को एक पत्र लिखा था, जिसके बिन्दु संख्या 4 में पूछा था कि श्रीमान अभय प्रताप सिंह अनु सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक- 5 मार्च 2025 को ने प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को एक आदेशात्मक पत्र लिखा गया था। इसके क्रम संख्या एक में विषय वाले कॉलम में जनपद चंदौली के राज्य सड़क संख्या 120 मोहन सराय मार्ग पड़ाव से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर को जोड़ने वाली सड़क सिक्स लेन बनाने के संबंध में मुख्यमंत्री जी के आदेश अनुसार कार्यवाही की अपेक्षा की गई थी।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने उक्त पत्र के संबंध में कोई आदेश प्राप्त हो और उस पर कोई कार्रवाई की गई हो या करने की योजना है तो इससे अवगत कराने की मांग की थी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग चंदौली द्वारा बताया गया कि खंडीय कार्यालय में पत्र प्राप्त होने पर उक्त के संबंध में अवगत कराया जाएगा ।
संतोष कुमार पाठक ने बिंदु 5 में यह भी पूछा था कि माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी द्वारा राज्य मार्ग संख्या 120 का मुगलसराय में सिक्स लेन बनाने या उससे संबंधित आपके उच्च अधिकारी का आदेश हो तो उसकी प्रति और कृत कार्रवाई बताने की कृपा करें। संतोष पाठक के इस प्रश्न का जवाब अधिशासी अभियंता ने दिया कि उक्त से संबंधित आदेश खंडीय कार्यालय ने प्राप्त नहीं है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि 5 मार्च 2025 का आदेश अभी तक प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग चंदौली में क्यों नहीं पहुंचा.. ? इस पत्र को क्यों दबाया गया है ...? और कौन दबवा रहा है ...? इसका जवाब प्रशासन को देना होगा। मुगलसराय में फोर लेन रोड पहले से बनी हुई है। उसको तोड़कर के फिर से फोरलेन सड़क ही बनाने की क्या जरूरत है.. ?
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट कहा कि स्थानीय प्रशासन दबाव में काम कर रहा है। स्थानीय प्रतिनिधि नहीं चाहते कि मुगलसराय नगर को सिक्स लेन सड़क मिले। स्थानीय प्रतिनिधि जीटी रोड के दोनों किनारे अतिक्रमण किये सिर्फ तीन सौ लोगों के लिए मुगलसराय की तीन लाख जनता को जाम के नरक में ढकेलने का काम कर रहे हैं, जो कतई उचित नहीं है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि समय आने पर जनता इसका जवाब स्थानीय प्रतिनिधि को जरूर देगी।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क बनाने के लिए आंदोलन जारी है। आने वाले दिनों में पूरे मुगलसराय की जनता सड़कों पर होगी, जिसके जिम्मेदार स्थानीय प्रतिनिधि व चंदौली प्रशासन होगा। प्रशासन को मुगलसराय नगर में लेन सड़क बनानी पड़ेगी।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि जल्द ही जिलाधिकारी चंदौली से मिलकर के मुख्यमंत्री जी के आदेश और नितिन गडकरी जी के आदेश के बारे में जानकारी लेंगे और उसे शीघ्र लागू करने की मांग करेंगे । अगर कोई आदेश नहीं मिला तो पुन: मुख्यमंत्री जी के पास जाकर के उन्हें मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क बनाने हेतु निवेदित ज्ञापन देंगे और उनसे मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क बनाने की मांग करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*