सड़क चौड़ीकरण में भेदभाव पर फिर से उठी आवाज़, संतोष कुमार पाठक की सीएम से अपील

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने की मुख्यमंत्री से अपील
गरीबों और अमीरों में न हो भेदभाव
हर जगह होना चाहिए सिक्स लेन का निर्माण
चंदौली जिले के स्टेट हाइवे संख्या 120 पर प्रस्तावित सिक्स लेन सड़क निर्माण को लेकर भेदभाव के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने सड़क चौड़ीकरण के कार्य में अमीर-गरीब के बीच हो रहे भेदभाव पर कड़ा ऐतराज़ जताया है और मुख्यमंत्री से पूरे मार्ग पर निष्पक्ष रूप से सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग की है।

चकिया रोड का निरीक्षण और जनसंपर्क संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने अपने सहयोगियों के साथ चकिया रोड स्थित सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया और वहां के निवासियों व व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि जहां एक ओर गरीबों के मकान और दुकानें ध्वस्त की जा रही हैं, वहीं मुख्य बाजार क्षेत्र में अमीरों की संपत्तियों को बख्शा जा रहा है। यह दोहरी नीति न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि प्रशासन की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े करती है।

अमीर-गरीब में न हो भेदभाव
पाठक ने कहा कि पड़ाव से गोधना मोड़ तक पूरे मार्ग को सिक्स लेन बनाने का आदेश है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग की मिलीभगत से कहीं सड़क चौड़ी की जा रही है, तो कहीं जानबूझकर पतली छोड़ी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और पैसे की बंदरबांट हो रही है, जिससे आम जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री से सीधी अपील
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वे स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि सड़क निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता और समानता के साथ हो। उन्होंने कहा, “सड़क सबकी है, तो निर्माण में भी सबके साथ समान व्यवहार होना चाहिए।”
स्थानीय समर्थन बढ़ता जा रहा है
इस मौके पर हिमांशु तिवारी, अजय यादव उर्फ गोलू समेत कई स्थानीय दुकानदार और निवासी मौजूद रहे। लोगों ने पाठक के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को समर्थन देते हुए प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
क्या सरकार सुनेगी जनता की आवाज़
अब देखना यह है कि क्या मुख्यमंत्री इस जनहित के मुद्दे पर संज्ञान लेंगे और सड़क निर्माण को लेकर उठ रहे सवालों का समाधान करेंगे। जनता की निगाहें सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*