जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिर्फ 8 फीट चौड़ी सड़क से नहीं होगा समाधान, मुगलसराय कस्बे को हर हाल में चाहिए 6 लेन ​​​​​​​

अतिक्रमण के मुद्दे पर बोलते हुए पाठक ने कहा कि यदि पीडब्ल्यूडी विभाग अब भी अतिक्रमण को नजरअंदाज करता है या उसमें सहयोग करता है, तो विभाग के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
 

CM योगी से मुलाकात की तैयारी

बरसात में हो रहे निर्माण पर भी जताई नाराजगी

मुख्यमंत्री से मुलाकात समझाएंगे मुगलसराय में आने-जाने वालों का दर्द

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में ट्रैफिक और जाम की गंभीर समस्या को लेकर ‘समाज की सेना’ संगठन की एक अहम बैठक सुभाष पार्क में संपन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने नगर की प्रमुख समस्याओं पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क को मात्र आठ फीट दोनों ओर बढ़ाया जा रहा है, जो समाधान नहीं बल्कि "समस्या से बचने का बहाना" है। 

santosh pathak

वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि नगर में जब तक गुरुद्वारा से लेकर बाजार तक पूरा सिक्स लेन सड़क नहीं बनेगा, तब तक नगर के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत नहीं मिलेगी। 6 लेन न बनने देने वाले लोग समाज के दुश्मन जैसे हैं, जो सरकार का पैसा बर्बाद करवा रहे हैं और इसके बाद भी मुगलसराय का कस्बा जाम की समस्या से जूझता रहेगा। 

सिक्स लेन के लिए मुख्यमंत्री से होगी मुलाकात
संतोष पाठक ने ऐलान किया कि सिक्स लेन की मांग को लेकर वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “यह सिर्फ सड़क की मांग नहीं है, यह नगरवासियों के अधिकार और सुविधा की मांग है।” उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वे नगरहित के इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाएं।

 PWD पर भी दर्ज हो सकता है मुकदमा
अतिक्रमण के मुद्दे पर बोलते हुए पाठक ने कहा कि यदि पीडब्ल्यूडी विभाग अब भी अतिक्रमण को नजरअंदाज करता है या उसमें सहयोग करता है, तो विभाग के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि हाईवे व राज्य मार्ग के किनारे से अवैध अतिक्रमण हटाना आवश्यक है, और यदि इस पर कोई कोताही होती है तो उसे अपराध माना जाएगा।

santosh pathak

बरसात में हो रहे निर्माण पर जताई नाराजगी
नगर में चल रहे निर्माण कार्यों पर भी पाठक ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “बरसात के मौसम में जानबूझकर सड़क और नाली निर्माण शुरू करवा दिए जाते हैं ताकि घटिया सामग्री का उपयोग किया जा सके। जब सड़क खराब हो जाए, तो ठेकेदार इसे मौसम की मार बताकर अपनी जिम्मेदारी से बच जाता है, जबकि सच्चाई यह है कि इसमें अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत है।”

'हर जगह नजर है, जनता को दिखाएंगे सच्चाई'
पाठक ने चेतावनी दी कि यदि कहीं पर भी घटिया गुणवत्ता की सड़क बनती है या भ्रष्टाचार होता है, तो वह खुद वहां जाकर सच्चाई जनता को दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि वह हर वार्ड की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जनता के हक की लड़ाई जारी रखेंगे।

बैठक में शामिल रहे कई जागरूक नागरिक
इस महत्वपूर्ण बैठक में समाज की सेना संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रमुख रूप से उमेन्द्र सिंह चंदेल, अभिषेक मिश्रा, संतोष कुमार, साहिल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सिक्स लेन सड़क की मांग को जायज बताते हुए आंदोलन को मजबूती देने का संकल्प लिया।

वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट के द्वारा लगातार नगर की बदहाल सड़क व्यवस्था, भ्रष्टाचार, अतिक्रमण और जनता की उपेक्षा जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर अब जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। संतोष पाठक एडवोकेट की यह पहल नगर के लिए एक नई चेतना बन सकती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*