जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जारी रहेगी 6 लेन की मांग, मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मांगा टाइम

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि यहां की जनता जनवरी 2025 से ही सिक्स लेन सड़क बनाने हेतु आंदोलन कर रही है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मैंनें मुख्यमंत्री जी को 21 जनवरी 2025, 31 जनवरी 2025, 11 फरवरी 2025, 25 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी चंदौली के माध्यम से पत्र भेजा।
 

जिलाधिकारी से संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने की मुलाकात

मुगलसराय मे सिक्स लेन सड़क के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र सौंपा

पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की मांग

चंदौली जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने आज जिलाधिकारी चंदौली चंद्र मोहन गर्ग से मुलाकात की तथा उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री जी से कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से राज्य मार्ग संख्या 120 पुराना जी टी रोड वाराणसी की तरफ जाता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में इस सड़क पर रोज भयंकर जाम लगता है। जिससे छात्र, अधिवक्ता, व्यापारी आमजन , एंबुलेंस सभी फंसकर रोज  परेशान रहते हैं। यह मार्ग चैनेज 21 से 28 तक तो सिक्स लेन बनाया जा रहा है। परंतु चनेज 28 से 29 तक मेन बाजार में जहां भयंकर जाम रोज लगता है, वहां फोरलेन सड़क तोड़कर फोर लेन ही बनाया जा रहा है। इसकी वजह से मुगलसराय की जनता में भयंकर आक्रोश है।

6 lane Road demand

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि यहां की जनता जनवरी 2025 से ही सिक्स लेन सड़क बनाने हेतु आंदोलन कर रही है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मैंनें मुख्यमंत्री जी को 21 जनवरी 2025, 31 जनवरी 2025, 11 फरवरी 2025, 25 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी चंदौली के माध्यम से पत्र भेजा। दिनांक- 6 फरवरी 2025 को रजिस्टर्ड डाक द्वारा मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजा परंतु उन पत्रों का कोई संज्ञान  नहीं लिया गया । 

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा मैंनें  दिनांक- 8 मार्च 2025 को अपने खून से भी इस संबंध में एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया और कहा कि मुगलसराय नगर में सिक्स लेन सड़क बनवाई जाय परंतु अभी तक उस खून से लिखे पत्र का भी संज्ञान नहीं लिया गया, जनताकी भावनाओं व आवश्यकता पर ध्यान नहीं दिया गया। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुख्यमंत्री जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में चैनेज 28 से 29 तक यानि गुरूद्वारा से आगे बाजार में भी   सिक्स लेन सड़क बनवा दीजिए क्योंकि वहां पी डब्ल्यू डी की स्वयं की जमीन मौजूद है। 

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पत्र के माध्यम से मैंनें मुख्यमंत्री जी से कहा है  कि मुझे मुलाकात का समय चाहिए ताकि वह सभी कागजात मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत कर सकूं, जिससे मुख्यमंत्री जी को जानकारी हो जाय कि मुगलसराय में पी•डब्ल्यू•डी की जमीन जीटी रोड के  दोनों तरफ उपलब्ध है और साथ ही वह कागजात भी दिखा सकूं कि जब शुरू में यह सड़क पास हुई थी तो सिक्स लेन का ही कागजात बना था। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि ये सारे पेपर मैं मुख्यमंत्री जी को  देना चाहता हूँ।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*