स्थानांतरण में भ्रष्टाचार का आरोप, आज से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करेंगे बिजलीकर्मी

बिजलीकर्मियों ने गोधना स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर दिया धरना
19 जून से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह की घोषणा
कार्य बहिष्कार कर जताया विरोध
बिजलीकर्मियों ने स्थानांतरण में धन के लेन-देन का लगाया गंभीर आरोप
सीएम से जांच कराने की मांग की
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में निजीकरण के विरोध में गोधना स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर बिजलीकर्मियों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। बिजलीकर्मियों ने दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कार्य बहिष्कार कर धरना दिया।
इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं प्रबंधन पर निगम के अभियंताओं के स्थानांतरण में पैसों के लेनदेन का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से जांच कराने की मांग की। साथ ही स्थानांतरण के खिलाफ 19 जून से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू करने की चेतावनी दी।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पॉवर कारपोरेशन में बड़े पैमाने पर किए गए स्थानांतरण में पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया और इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की।उनका आरोप था कि स्थानांतरण के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। चेतावनी दी कि इसके विरोध में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय पर 19 जून से बिजली कर्मचारी अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करेंगे।

उधर, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पॉवर कारपोरेशन में लगभग 1500 अभियंताओं का स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा कई हजार अन्य कर्मचारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। बताया कि ऊर्जा मंत्री और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल होने के बाद बिजली कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद स्थानांतरण के मामले में उच्च स्तरीय सीबीआई जांच बहुत जरूरी हो गई है। धरना देने वालों में एसडीओ, जेई व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*