जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्कूल की बंजर जमीन पर तैयार की बगिया, बच्चों के साथ टीचर ने बदली स्कूल की सूरत

पीडीडीयू नगर में दुलहीपुर के विद्यालय में पठन-पाठन के अलावा भी देश और समाज के लिए बेहतर कार्य किए जा सकते हैं। ऐसा ही एक अनूठा कार्य किया है प्राथमिक विद्यालय पुरैनी के प्रधानाध्यापक संजय यादव ने।
 

प्रथमिक विद्यालय पुरैनी के प्रधानाध्यापक की पहल

 पर्यावरण संरक्षण के लिए पेश की मिसाल

वर्षों से बंजर और खाली पड़ी विद्यालय की जमीन में पौधे लगाकर बना दी बगिया

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में दुलहीपुर के विद्यालय में पठन-पाठन के अलावा भी देश और समाज के लिए बेहतर कार्य किए जा सकते हैं। ऐसा ही एक अनूठा कार्य किया है प्राथमिक विद्यालय पुरैनी के प्रधानाध्यापक संजय यादव ने। उन्होंने वर्षों से बंजर और खाली पड़ी विद्यालय की जमीन में पौधे लगाकर बगिया का स्वरूप दिया है।

आपको बता दें कि 14 वर्षों में सैकड़ों पेड़ तैयार हैं। सबसे खास बात यह है कि प्रत्येक पेड़ विद्यालय के किसी न किसी छात्र के नाम पर है। उसकी देखभाल की भी जिम्मेदारी उक्त छात्र की है। पेड़ को एक खरोंच भी न आए इसका पूरा ध्यान बच्चे रखते हैं।

नियामताबाद विकास खंड के प्रथमिक विद्यालय पुरैनी के प्रधानाध्यापक संजय कुमार यादव ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मिसाल पेश की है। 14 साल पहले स्कूल की जिस भूमि पर खरपतवार थे, अब वहां फलदार पेड़ों के साथ ही फूलों के पौधे लगे हैं जिसकी खुशबू बिखर रही है। इस बागिया की रखवाली यहां के बच्चे करते हैं।

संजय यादव ने बताया कि 19 नवंबर 2010 में प्रधानाध्यापक के पद पर जॉइनिंग मिली थी। तब स्कूल की खाली भूमि पर खरपतवार थे, यह जमीन पूरी तरह बंजर थी।

वह बचपन से ही पर्यावरण प्रेमी रहे हैं। वह अपने जन्मदिन पर भी पेड़-पौधे ही लगाते हैं। स्कूल समय के बाद रोजाना एक घंटे तक खुद कच्ची जमीन पर मेहनत कर 22 से अधिक पेड़ पौधे लगाए, जहां पक्की जमीन थी, वहां के लिए 10 गमले खरीदकर पौधे लगाए। विद्यालय में औषधि वाटिका बनी है। स्कूल में गेंदा, गुलाब, चांदनी आदि के फूल विद्यालय की शोभा बढ़ा रहे हैं। पक्षियों के लिए टीनशेड में जगह- जगह घोंसले बनाकर पानी के लिए मिट्टी के बर्तन रखे हैं।

गर्मी की छुट्टी हो या फिर बारिश हो, वह अपने हाथों से तैयार की इस बगिया को सहेजने और पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था करने के लिए छुट्टी के दिन भी 11 किलोमीटर का रास्ता तय करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*