अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से बिजली के चार पोल गिरे, आधा दर्जन गांवों में सात घंटे तक बाधित रही बिजली
चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत एक गांव में अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से बिजली के चार खंबे में टकरा गया, इसमें आधा दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति करीब सात घंटे तक बाधित रही। सूचना पर अवर अभियंता मोहम्मद शाहिद अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ पहुंचे, जिसके बाद बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से बहाल कराने में सफल रहे।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से बिजली के चार पोल गिर गए। इससे क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति करीब सात घंटे तक बाधित रही। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से देर रात बहाल कराने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार एक स्कॉर्पियो गौरी माइनर पर बने बिलारीडीह बौरी मार्ग पर गौरी गांव की ओर जा रही थी। बिलारीडीह गांव के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के पोलों को टक्कर मारते हुए माइनर में पलट गई। इसमें चार बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए वहीं तार भी टूट गया। इससे गोधना, बिलारीडीह, महेवा, जफरपुर, चकिया पर आदि गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने बिलारीडीह उप केंद्र पर दी। सूचना पर अवर अभियंता मोहम्मद शाहिद अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने सभी पोलों व तार को दुरुस्त कराकर देर रात बिजली आपूर्ति बहाल कराई। हालांकि तब तक भीषण गर्मी में ग्रामीण काफी परेशान रहे। बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*