स्क्रैप घोटाले में नप गए 2 दारोगा सहित 3 लोग, तीन लोगों के खिलाफ यार्ड पोस्ट में मुकदमा भी दर्ज
रेलवे स्टेशन इलाके के स्क्रैप में घोटाला
आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक पीके रावत करेंगे जांच
तौल में हेराफेरी करके रेल को लगाते थे चूना
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के स्क्रैप तौल में अनियमितता के मामले में आरपीएफ यार्ड पोस्ट के दरोगा, एसएसई और अकॉउंट विभाग के कर्मी सहित तीन लोगों के खिलाफ यार्ड पोस्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं मुकदमा दर्ज होते ही रेलवे प्रशासन ने दरोगा सहित दोनों रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले कि जांच का जिम्मा आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक पीके रावत को सौंपा गया है।
पीडीडीयू रेलवे के डाउन यार्ड में स्क्रैप डिलेवरी के दौरान सोमवार को ईसीआर मुख्यालय की टीम ने छापेमारी कर अनियमितता पकड़ी थी। रेलवे के डाउन यार्ड में सोमवार को नीलामी का स्क्रैप वाराणसी के फर्म भारत स्टील फर्म के प्रतिनिधि मो. अफजल वाहन में लोड करा रहे थे। इस दौरान आरपीएफ के एसआई अशोक सिंह, एसएससी जीपी चौहान, एकाउंट विभाग के कर्मचारी ओपी पाल निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ईसीआर मुख्यालय की विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर दी। छापेमारी के दौरान वजन ठीक रहा, लेकिन मैटेरियल में अंतर मिला।
वहीं टीम में शामिल अधिकारियों को पूछताछ के दौरान संतोषजनक जबाब नहीं मिला। इसके बाद स्क्रैप सहित वाहन को सीज कर दिया गया। वही आरपीएफ दरोगा अशोक सिंह, एसएससी जीपी चौहान, ओपी पाल व फर्म के प्रतिनिधि मो. अफजल के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत डाउन पोस्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसकी जानकारी होते ही सभी कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि मामले की जांच वेस्ट पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत करने में जुटे है। आरपीएफ कमानडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि विजिलेंस की रिपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा करने के साथ ही निलंबन की कार्रवाई की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






