जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रसकुंज और परंपरा मिठाई की दुकान पर छापा, दुकानदार को लगाई फटकार, जानिए क्या बोले SDM

शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी ने एसडीएम आलोक कुमार और सीओ आशुतोष के नेतृत्व में एक महीना बाद रसकुंज के किचन की जांच की।
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत धर्मशाला रोड स्थित रसकुंज और परंपरा मिठाई के दुकानों में मंगलवार को प्रशासन व पुलिस के नेतृत्व में छापेमारी की। इस दौरान एक दुकान में गंदगी मिलने से दुकानदारों को फटकार लगाई, फिर अधिकारियों ने दोनो दुकानों से मिठाइयों से शीरे का सैंपल लिए और आगे की कारवाई में जुट गए।

Raskunj Sweet Shop

आपको बता दें कि वाराणसी स्थित लहरतारा के रहने वाले सुनील श्रीवास्तव चंदौली स्थित परिवार न्यायालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात है । सुनील श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि 01 सितंबर को उनके पिता की तेरहवीं थी । इसके चलते उन्होंने 31 अगस्त की शाम कार्यालय से लौटे समय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के जीटी स्थित परंपरा स्वीट्स से दो किलो बर्फी खरीदी । आरोप लगाया कि अगले दिन एक सितंबर को जब उन्होंने बर्फी का डिब्बा खोला तो उसमें फफूंद लगी थी।

Raskunj Sweet Shop

उन्होंने बताया कि मिठाई परंपरा से खरीदी थी लेकिन मिठाई रसकुंज के डिब्बे में पैक थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी ने एसडीएम आलोक कुमार और सीओ आशुतोष के नेतृत्व में एक महीना बाद रसकुंज के किचन की जांच की। जहां गंदगी देख अधिकारी नाराज हो गए, अधिकारियों ने दुकान संचालक को फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने परंपरा स्वीट्स में भी छापेमारी की । यहां भी खराब फर्श, और गंदगी देखने के मिली, हालांकि छापेमारी की सूचना पर यहां का कर्मचारी किचन में झाड़ू लगाता मिला।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि दोनों दुकानों में गंदगी मिली है, मिठाई की खाद सुरक्षा अधिकारी सैंपल लिए हैं, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*