बड़े शातिर हैं मुगलसराय इलाके के खनन माफिया, छापा पड़ते ही हो जाते हैं फरार
खनन अधिकारी व उपजिलाधिकारी की रेड
देर रात खनन माफियाओं पर की कार्रवाई
रात के अंधेरे में जेसीबी से कराया जा रहा है खनन
एसडीएम बोले- सारे खनन माफियाओं को चिन्हित कर की जाएगी कार्यवाही
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार शिकायत मिलने पर खनन अधिकारी व एसडीएम पीडीडीयू नगर की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार की रात छापेमारी करके खनन वाले स्थान से जेसीबी जब्त करने के साथ-साथ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। हालांकि खनन कराने वाले और जेसीबी चलाने वाले अधिकारियों की गाड़ी देखकर फरार हो गए।
मामले में बताया जा रहा है कि पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन की मिल रही शिकायत के खिलाफ अनुपम मिश्रा पीडीडीयू नगर तहसीलदार तथा खनन अधिकारी गुलशन कुमार द्वारा रात्रि में छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही करने का कार्य किया गया है, जिससे खनन-माफियाओं से अवैध खनन करने वाले माफिया में हड़कंप मची हुई है।

एसडीम अनुपम मिश्रा तथा खनन अधिकारी गुलशन कुमार की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे खनन करने वाले स्थान पर छापेमारी की गई तो लेकिन अवैध खनन कर रहे माफिया अंधेरे के का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, लेकिन छापेमारी के दौरान एक जेसीबी बरामद की गई है, जिसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि खनन में प्रयुक्त होने वाली जेसीबी के नंबर के आधार पर जेसीबी मालिक को चिन्हित कर उनके खिलाफ अवैध खनन की कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र में इस प्रकार के हो रहे खनन पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






